बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव आज शनिवार को रांची स्थित रिम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे. चुनाव के बाद तेजस्वी ने पहली बार अपने पिता से मुलाकात की.
लालू के साथ मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव के साथ झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी रिम्स गए थे, लेकिन दोनों मंत्रियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि उन्हें लालू से मिलने की अनुमति नहीं थी. बादल और सत्यानंद दोनों ने कहा कि वे कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और वे यहां लालू को देखने के लिए नहीं आए थे, लेकिन प्राइवेट वार्ड के गेट तक तेजस्वी के साथ आए थे.
विधानसभा चुनाव के बाद अपने पिता और पार्टी प्रमुख लालू यादव से मिलने रांची पहुंचे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार चोर दरवाजे से मुख्यमंत्री बने हैं. बिहार में पिछले एक माह में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं. अपहरण हो रहा है. रंगदारी मांगी जा रही है.
तेजस्वी ने कहा कि राज्य में नीतीश सरकार पूरी तरह से फेल नजर आ रही है. उन्होंने एक बार फिर कहा कि वाकई में नीतीश कुमार थक गए हैं.
इससे पहले तेजस्वी ने कल शुक्रवार को अपने ट्वीट में राज्य में खराब कानून-व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि दानापुर में पूर्व पार्षद पति की गोली मारकर हत्या. मधेपुरा में दो व्यक्तियों की गोली मार हत्या. पटना में फल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या. अररिया में मुंशी की गोली मारकर हत्या. गया में BSF जवानों की हत्या. नवादा में पिता की हत्या, बेटी गायब. BJP शासित राज्य को जंगलराज बताना घोर पाप है.
दानापुर में पूर्व पार्षद पति की गोली मारकर हत्या
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 18, 2020
मधेपुरा में दो व्यक्तियों की गोली मार हत्या
पटना में फल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
अररिया में मुंशी की गोली मारकर हत्या
गया में BSF जवानों की हत्या
नवादा में पिता की हत्या, बेटी ग़ायब
BJP शासित राज्य को जंगलराज बताना घोर पाप है। https://t.co/rawo8Rkqce
देखें: आजतक LIVE TV
इसी तरह 17 दिसंबर को अपने ट्वीट में कहा कि नालंदा में जज पर अपराधियों का हमला. छपरा में पूर्व विधायक के बेटे की हत्या. आरा में दवा व्यवसायी की हत्या. पटना के दो व्यवसायियों का अपहरण. सासाराम में पेट्रोल मालिक की हत्या. दरभंगा में 10 करोड़ का सोना लूटा. बेगूसराय के तीन बैंको में लूट. चारों तरफ बिहार में महाराज का मंगलराज.