बिहार के नवादा जिले के विधायक राजबल्लभ यादव पर एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है. डीआईजी शालीन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि छात्रा से पूछताछ के बाद आरजेडी विधायक की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए गए हैं. पुलिस मे विधायक के घर को घेरकर तलाशी ली लेकिन विधायक फरार हैं. पुलिस की विभिन्न टीमें आरोपी विधायक की तलाश के लिए छापे मार रही है.
जानकारी के मुताबिक, घटना छह फरवरी की है. बताया जाता है कि बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ला स्थित पड़ोस की एक महिला ने छात्रा को जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने विधायक के हवाले कर दिया था. बाद में छात्रा महिला थाने में शिकायत लेकर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पीड़ित छात्रा ने विधायक की फोटो की पहचान कर ली है. मामले में संलिप्त महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी भी छापेमारी कर रही है. मामले में राज्य केपूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार की सरकार पर वार किया है.
Another RJD MLA Rajballabh Pd found involved in a rape of minor girl.Police found the case to be true . He may also get bail like Sarfaraj ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 13, 2016
30 हजार का दिया था लालच
छात्रा की शिकायत के मुताबिक, आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव ने छात्रा को नाम नहीं बताने के लिए 30 हजार रुपये का प्रलोभन दिया था. छात्रा का कहना है कि आरोपी ने उसे चुप रहने की सलाह दी थी.