scorecardresearch
 

RJD विधायक पर नाबालिग से रेप का आरोप, गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी

पड़ोस की एक महिला ने छात्रा को जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने विधायक के हवाले कर दिया था.

Advertisement
X
आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव
आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव

Advertisement

बिहार के नवादा जिले के विधायक राजबल्लभ यादव पर एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है. डीआईजी शालीन ने इसकी पुष्टि‍ करते हुए कहा कि छात्रा से पूछताछ के बाद आरजेडी विधायक की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए गए हैं. पुलिस मे विधायक के घर को घेरकर तलाशी ली लेकिन विधायक फरार हैं. पुलिस की विभिन्न टीमें आरोपी विधायक की तलाश के लिए छापे मार रही है.

जानकारी के मुताबिक, घटना छह फरवरी की है. बताया जाता है कि बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ला स्थित पड़ोस की एक महिला ने छात्रा को जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने विधायक के हवाले कर दिया था. बाद में छात्रा महिला थाने में शि‍कायत लेकर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पीड़ित छात्रा ने विधायक की फोटो की पहचान कर ली है. मामले में संलिप्त महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी भी छापेमारी कर रही है. मामले में राज्य केपूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार की सरकार पर वार किया है.

Advertisement

30 हजार का दिया था लालच
छात्रा की शिकायत के मुताबिक, आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव ने छात्रा को नाम नहीं बताने के लिए 30 हजार रुपये का प्रलोभन दिया था. छात्रा का कहना है कि आरोपी ने उसे चुप रहने की सलाह दी थी.

Advertisement
Advertisement