बिहार के भागलपुर में 14 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के 6 माह की गर्भवती होने पर उसके पेट में दर्द शुरू हुआ, तो उसने अपने माता-पिता को यह बात बताई. परिजन उसे अस्पताल ले गए.
वहां जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्ची गर्भवती है. यह सुनकर माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़िता ने बताया कि गांव का रहने वाला अमित शाह मजदूरी और टेंट लगाने का काम करता है. साथ ही पढ़ाई भी करता है. उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब वह गर्भवती हो गई, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया.
गांव के मुखिया और सरपंच ने कहा गर्भ गिरा दो
नाबालिग लड़की के पिता का कहना है कि वो दिनभर मजदूरी करते हैं. आरोपी उनकी बेटी को डरा-धमकाकर गलत काम करता रहा. जब वह गर्भवती हो गई, तो यह मुद्दा हमने गांव के मुखिया और सरपंच के सामने रखा. उन्होंने कहा कि बेटी का गर्भ गिरा दो और लड़के वालों की तरफ से एक लाख रुपये ले लो.
उनका यह फैसला मुझे सही नहीं लगा. इसलिए मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अब मुझे न्याय चाहिए. आरोपी कई महीनों से बेटी से रेप कर रहा था. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता के 164 के बयान पुलिस ने कराए दर्ज
पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया और 164 के बयान भी दर्ज कर लिए हैं. डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि लड़की के द्वारा बताया गया कि उसे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाए गए. जब वह प्रेगनेंट हो गई, तो उसे छोड़ दिया. आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की की उम्र 14 वर्ष है और लड़का 21 साल का है.
(रिपोर्ट- सुजीत सिंह चौहान)