बिहार में मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. लड़की अस्पताल में भर्ती परिजन को देखने गई थी. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर एसकेएमसीएच ओपी ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग का एक परिजन एसकेएमसीएच में भर्ती है. बुधवार रात वो परिजन से मिलने पहुंची थी. गुरुवार सुबह वो परिसर में टहल रही थी. उसी दौरान एक युवक आया और उसको बिल्डिंग के पीछे ले गया. अंधेरे का फायदा उठाकर उसने दुष्कर्म किया.
बेटी को बिल्डिंग के पीछे बेसुध पड़ा देखा
कुछ देर के बाद परिजनों ने लड़की की खोजबीन शुरू की. इसी दौरान उन्होंने बेटी को बिल्डिंग के पीछे बेसुध पड़ा देखा. उसकी हालत देख परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
आनन फानन एसकेएमसीएच में लड़की का प्राथमिक उपचार करवाया गया. इसके साथ ही परिजनों ने एसकेएमसीएच ओपी में शिकायत दी. इसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी का बयान
इस मामले पर एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला आया है. परिजनों ने शिकायत दी है. मामले को अहियापुर थाना पुलिस को अग्रसारित किया गया है. नाबालिग ने गांव के ही एक लड़के पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.