scorecardresearch
 

बिहार के मोतीहारी में ट्रेन-ऑटो की टक्कर में 18 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

बिहार के मोतीहारी में सोमवार को रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां ट्रेन और ऑटो की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
रेल हादसा
रेल हादसा

बिहार के मोतीहारी में सोमवार को रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां ट्रेन और ऑटो की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोगों में 6 पुरुष, तीन महिलाएं और 9 बच्चे शामिल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है.

Advertisement

घटना जिले में सुगौली-सेमरा रेलखंड पर सेमरा स्टेशन के पास हुई जब चिकनौता रेलवे क्रॉसिंग पर राप्ती-गंगा एक्सप्रेस ने सवारियों से लदे ऑटो को टक्कर मार दी. ऑटो में कुल 19 लोग सवार थे.

मरने वालों में एक ही परिवार के 13
हादसा शाम के करीब 4 बजे हुआ जब चिकनौता गांव के कुछ लोग बनशक्तिमाई स्थान से पूजा करके लौट रहे थे. हादसे में मारे गए 13 लोग एक ही परिवार के जबकि बाकी 5 लोग उसी गांव के थे.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और यह ऑटो रेलवे फाटक से एक किमी तक ट्रेन के साथ घिसटता चला गया.

दो निलंबित, मुआवजे का ऐलान
रेलवे ने इसे प्रथम दृष्टया गेटमैन की लापरवाही मानते हुए क्रॉसिंग पर तैनात दो कर्मचरियों को निलंबित कर दिया है क्योंकि रेल फाटक वक्त पर बंद नहीं हुआ था जिस वजह से ये हादसा हो गया.

Advertisement

रेलवे ने इस हादसे में मरने वालों को 50 हजार रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 10 हजार जबकि मामूली रूप से घायल को 5 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.

Advertisement
Advertisement