scorecardresearch
 

तेजप्रताप यादव ने मां राबड़ी के साथ तस्वीर ट्वीट कर लिखा भावुक संदेश

तेजप्रताप यादव ने शनिवार को मां राबड़ी देवी के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की. अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीर ट्वीट करते हुए बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने तस्वीर के साथ एक लाइन का भावुक संदेश भी लिखा.

Advertisement
X
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव (फाइल फोटो Aajtak.in)
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव (फाइल फोटो Aajtak.in)

Advertisement

चारा घोटाला में जेल में निरूद्ध राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शनिवार को मां राबड़ी देवी के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की. अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीर ट्वीट करते हुए बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने तस्वीर के साथ एक लाइन का भावुक संदेश भी लिखा.

तेजप्रताप ने तस्वीर के साथ लिखा कि आज बहुत दिनों के बाद मां के हाथों से खाना खाया. तस्वीर में टेबल के एक तरफ तेजप्रताप, दूसरी तरफ राबड़ी देवी बैठी नजर आ रही हैं. राबड़ी देवी बड़े बेटे को अपने हाथों से खाना खिलाती नजर आ रही हैं.

तेजस्वी के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी की शिरकत

इससे पूर्व तेजप्रताप ने लंबे अरसे बाद अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पार्टी की बैठक में भी शिरकत की. आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दोनों भाइयों ने शिरकत की. वह लंबे समय बाद ही अपने घर भी पहुंचे थे.

Advertisement

तलाक के लिए आवेदन कर घर से बना ली थी दूरी

तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए अदालत में अर्जी दाखिल करने के बाद घर से दूरी बना ली थी. वह काफी समय तक कहां रहे, किसी को पता भी नहीं चला. उसके बाद तेजप्रताप सामने आए भी, तब भी वह घर से दूर अपने सरकारी आवास में रहने लगे. उनके करीबियों की मानें तो वह मथुरा, वृंदावन में भी समय व्यतीत करते हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले दोनों भाइयों के बीच मनमुटाव की खबरें आती रहीं. टिकट बंटवारे पर भी तेजप्रताप ने नाराजगी जताई थी. प्रचार के दौरान भी वह दूरी बनाए रहे. दोनों भाइयों में मनमुटाव का आरजेडी को नुकसान उठाना पड़ा और सन 1993 में अपनी स्थापना के बाद पहली बार आरजेडी संसदीय चुनाव में खाता खोलने में भी विफल रही.

Advertisement
Advertisement