चारा घोटाला में जेल में निरूद्ध राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शनिवार को मां राबड़ी देवी के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की. अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीर ट्वीट करते हुए बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने तस्वीर के साथ एक लाइन का भावुक संदेश भी लिखा.
तेजप्रताप ने तस्वीर के साथ लिखा कि आज बहुत दिनों के बाद मां के हाथों से खाना खाया. तस्वीर में टेबल के एक तरफ तेजप्रताप, दूसरी तरफ राबड़ी देवी बैठी नजर आ रही हैं. राबड़ी देवी बड़े बेटे को अपने हाथों से खाना खिलाती नजर आ रही हैं.
तेजस्वी के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी की शिरकतआज बहुत दिनों बाद माँ के हाथों से खाना खाया।#LoveYouMom pic.twitter.com/6Ql504Due4
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 6, 2019
इससे पूर्व तेजप्रताप ने लंबे अरसे बाद अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पार्टी की बैठक में भी शिरकत की. आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दोनों भाइयों ने शिरकत की. वह लंबे समय बाद ही अपने घर भी पहुंचे थे.
तलाक के लिए आवेदन कर घर से बना ली थी दूरी
तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए अदालत में अर्जी दाखिल करने के बाद घर से दूरी बना ली थी. वह काफी समय तक कहां रहे, किसी को पता भी नहीं चला. उसके बाद तेजप्रताप सामने आए भी, तब भी वह घर से दूर अपने सरकारी आवास में रहने लगे. उनके करीबियों की मानें तो वह मथुरा, वृंदावन में भी समय व्यतीत करते हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले दोनों भाइयों के बीच मनमुटाव की खबरें आती रहीं. टिकट बंटवारे पर भी तेजप्रताप ने नाराजगी जताई थी. प्रचार के दौरान भी वह दूरी बनाए रहे. दोनों भाइयों में मनमुटाव का आरजेडी को नुकसान उठाना पड़ा और सन 1993 में अपनी स्थापना के बाद पहली बार आरजेडी संसदीय चुनाव में खाता खोलने में भी विफल रही.