scorecardresearch
 

Raxaul: गया था आग बुझाने पर अग्निशमन यंत्र से ही चली गई जान

शॉर्ट सर्किट से लगी आग को बुझाने के लिए प्राइवेट स्टाफ राजकुमार को बुलाया गया था. राजकुमार को शायद अग्निशामक यंत्र चलाना नहीं आता था. वह आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा था. यंत्र को सही से चलना नहीं आने से की वजह से वह खुद यंत्र की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
इलाज के दौरान हुई प्राइवेट स्टाफ राजकुमार की मौत
इलाज के दौरान हुई प्राइवेट स्टाफ राजकुमार की मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरुवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से लग गई आग
  • आग पर काबू पाने के दौरान हुआ हादसा
  • इलाज के दौरान हुई राजकुमार की मौत

सरकार द्वारा समय-समय पर आग पर काबू पाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है. उसके बाद भी आग लगने पर लोग उसे अपने तरीके से ही बुझाने की कोशिश करते हैं और हादसा हो जाता है.

Advertisement

ये मामला बिहार के रक्सौल स्टेशन का है. जहां रेलवे गार्ड और अन्य स्टाफ के रनिंग रूम बनाया गया है. यहां गुरुवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसे बुझाने के लिए प्राइवेट स्टाफ राजकुमार को बुलाया गया. राजकुमार को शायद अग्निशामक यंत्र चलाना नहीं आता था. वह आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा था. यंत्र को सही से चलना नहीं आने से की वजह से वह खुद यंत्र की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. 

रेलवे गार्ड और अन्य स्टाफ के रनिंग रूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
रेलवे गार्ड और अन्य स्टाफ के रनिंग रूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

राजकुमार को स्थानीय डंकन अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. गंभीर घायल होने से उसे पटना रेफर कर दिया गया लेकिन वहां राजकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस संबंध में रक्सौल स्टेशन मास्टर अनिल कुमार ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट से आग पर काबू पाने के दौरान एक युवक घायल हो गया था.

Advertisement

.आग लग जाए तो क्या करें

यदि आपके पास अग्निशामक यंत्र है और आप उसे हैंडल करना जानते हैं तो उसे सक्रिय करें. ज्यादातर देखने में आता है कि व्यक्ति खुद की सुरक्षा करने से ज्यादा आग बुझाने में जुट जाते हैं, जिससे वे फंस जाते हैं. अगर आग बिजली के तारों या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है तो पानी का इस्तेमाल न करें. आग लगने पर तुरंत बिजली का मेन स्विच बंद कर दें. तार आग जल्दी पकड़ते हैं.

रेलवे गार्ड और अन्य स्टाफ के रनिंग रूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग.
इलाज के दौरान हुई प्राइवेट स्टाफ राजकुमार की मौत

आग लगने से होने वाली दुर्घटनाएं काफी खतरनाक होती हैं. आपको यह जरूर जानना चाहिए कि आग लगने पर तुरंत एहतियात क्या बरती जानी चाहिए जिससे संभावित बड़े नुकसानों से बचा जा सके. साथ ही जान की सुरक्षा कैसे की जा सके. फायर कर्मियों द्वारा समय-समय पर इसके लिए वर्कशॉप लगाए जाते हैं जो पूरी तरह नि: शुल्क होते हैं. (इनपुट- गणेश शंकर)

ये भी पढ़ें

 

Live TV

Advertisement
Advertisement