scorecardresearch
 

ललन सिंह-आरसीपी के स्वागत के बहाने समर्थकों में शक्ति प्रदर्शन की जोर-आजमाइश

ललन सिंह 6 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर पहली बार जब पटना आये थे तो उनका जबरदस्त स्वागत हुआ था. ऐसे में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के समर्थक, उनकी स्वागत की ऐसी तैयारी करने में जुटे हैं जो ललन सिंह के स्वागत समारोह पर भारी पड़े.

Advertisement
X
दो धरों में बंटी जेडीयू (फाइल फोटो)
दो धरों में बंटी जेडीयू (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेडीयू में नजर आ रही है गुटबाजी
  • आरसीपी सिंह के समर्थकों में बेहतर दिखने की होड़
  • ललन सिंह के स्वागत समारोह को चुनौती देने की तैयारी

जेडीयू कोटे से एक मात्र केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मंत्री बनने के बाद पहली बार 16 अगस्त को पटना आ रहे हैं. इस मौके पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है. होड़ यह जताने की लगी है कि हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ललन सिंह के स्वागत समारोह से यह समारोह हर हाल में बीस हो.

Advertisement

दरअसल, ललन सिंह 6 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर पहली बार जब पटना आये थे तो उनका जबरदस्त स्वागत हुआ था. ऐसे में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के समर्थक, उनकी स्वागत की ऐसी तैयारी करने में जुटे हैं जो ललन सिंह के स्वागत समारोह पर भारी पड़े.

कैसा हुआ था ललन सिंह का स्वागत

सबसे पहले ये जान लीजिए कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के स्वागत में क्या हुआ था. 6 अगस्त को जब ललन सिंह पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया.  एयरपोर्ट से पार्टी दफ्तर तक प्वाइंट बनाये गए थे, जहां कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए खड़े थे. बिहार के तमाम ज़िलों से ये कार्यकर्ता आये थे. आयकर गोलंबर पर पार्टी की महिला नेत्रियों ने उनका स्वागत किया. खुली जीप में बैंड बाजे का हुजूम और तामझाम इतना कि ललन सिंह को एयरपोर्ट से पार्टी दफ्तर की 8 किलोमीटर की दूरी तय करने में 3 घंटे लगे. 

Advertisement

पूरा शहर जाम हो गया था. पार्टी दफ्तर में भी उनका भव्य स्वागत हुआ. पूरे रास्ते और उनके स्वागत का वेबकास्ट हुआ. कई चैनलों ने इसका लाइव कवरेज तक किया. अब बारी आरसीपी सिंह की है. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार 16 अगस्त को वह पटना आ रहे हैं. 

आरसीपी के भव्य स्वागत की तैयारी

आरसीपी सिंह के समर्थक की यही चाहत है कि उनका स्वागत ललन सिंह से बहुत ज्यादा बेहतर हो. उनके स्वागत के लिए भी तमाम तामझाम किए जा रहे हैं. एयरपोर्ट से निकलने के बाद उनके स्वागत में भी कार्यकर्ताओ का हुजूम बैंड के साथ तो रहेगा ही, लेकिन उनके स्वागत का कार्यक्रम जेडीयू के दफ्तर में नहीं, बल्कि मिलर हाई स्कूल के मैदान में होगा. जहां पंडाल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. 

आरसीपी सिंह लम्बे समय से पार्टी संगठन से जुड़े रहे हैं. जाहिर है पार्टी में उनके खास समर्थक भी हैं. तभी तो एक पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने आरसीपी सिंह के स्वागत के पोस्टर में पहले ललन सिंह को जगह नहीं दी. लेकिन बाद में पार्टी के दबाव में ललन सिंह की तस्वीर लगानी पड़ी.

और पढ़ें- JDU में गुटबाजी? आरसीपी सिंह के स्वागत में पोस्टर, ललन सिंह-उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर नहीं

Advertisement

जाहिर है आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता आएंगे. इसलिए उनके लजीज खाने का भी प्रबंध किया जा रहा है. मिलर स्कूल में 5 हज़ार कार्यकर्ताओं के खाने की व्यवस्था हो रही है. ये व्यवस्था ललन सिंह के स्वागत में नहीं थी. हालांकि, एक वो दौर भी था जब आरसीपी सिंह और ललन सिंह के बीच अच्छा तालमेल हुआ करता था. 

दिक्कत वहां से शुरू हुई जब राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से आरसीपी सिंह बीजेपी मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात करने गए और खुद मंत्री बन गए. जबकि ललन सिंह भी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार बैठे थे. ललन सिंह की नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया. जिसका प्रस्ताव आरसीपी सिंह ने ही किया. इन दोनों के बीच तल्खी हो न हो लेकिन पार्टी में इन दोनों के समर्थकों में जबरदस्त तल्खी है. जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही दूर कर सकते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement