आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सोमवार को खुलकर अखिलेश यादव के समर्थन मे दिखाई दिए. उनके मुताबिक असली समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ही हैं. लालू यादव ने कहा कि एक सप्ताह पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत की और कहा कि वो अखिलेश के साथ समझौता कर मैदान में उतरें.
लालू ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव केवल राज्य का चुनाव नहीं है, बल्कि देश का चुनाव है. ऐसे में पूरी गोलबंदी के साथ वहां मैदान में उतरना चाहिए. लालू यादव ने कहा कि वो अखिलेश के लिए प्रचार करने उत्तर प्रदेश जाएंगे. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में स्वतंत्रता सेनानी विष्णुदेव प्रसाद यादव की पुस्तक 'सबसे पहले देश, बाद में शेष' का विमोचन करने लगभग दो दशक बाद लालू प्रसाद यादव आये थे. इस अवसर पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उनके निशाने पर खासकर बीजेपी रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर हमला बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की बोलती अब बंद है. उन्होंने कहा था कि 50 दिन दीजिए सूरत बदल देंगे, लेकर सारे कल कारखाने बंद हो गए. मजदूर बेरोजगार हो गए, अर्थव्यवस्था चरमार गई है लेकिन सरकार ने ये नहीं बताया कि नोटबंदी के बाद आखिर काला धन कहा गया. सब काला धन बीजेपी वालों के घर से निकल रहा है.
लालू यादव ने कहा कि सरकार छुपा रही है. सरकार कहती है कि पेटीएम से पैसा निकालों लेकिन इतना साइबर क्राइम है कि सब पैसा गायब हो जा रहा है. आरजेडी अध्यक्ष ने सैनिक और अर्धसैनिक बलों में भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसको गंभीरता से लेना चाहिए. हमारे सैनिकों के साथ गलत ना हो. कोई भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए. इसमें सुधार की जरूरत है. लालू यादव ने कहा कि अंग्रेजों के समय में जो बर्ताव सैनिकों के साथ होता था वो अब भी हो रहा है. इसलिए अब जरूरत है कि इकठ्ठा होकर इस एंटी दलित सरकार को उखाड़ कर फेंके.