आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए बिहार के चर्चित संस्थान 'सुपर 30' पर हुए शोध को 'बेस्ट रिसर्च' के अवॉर्ड से नवाजा गया है. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) की मिनी नारायण द्वारा किए गए रिसर्च में 'सुपर 30' के प्रमुख आनंद कुमार की टीचिंग मेथड का बारीकी से अध्ययन कर संस्थान की शुरुआत से सफलता पर प्रकाश डाला गया है.
मिनी के शोध का विषय 'कंस्ट्रक्शन ऑफ एकेडमिक रिजॉलेंस इन एडॉलेंस फ्रॉम द लोअर सोशियो इकोनोमिक टेरॉनियल' था. मिनी कहती हैं, 'इसके लिए आनंद कुमार के संस्थान 'सुपर 30' का चयन किया गया. इसके अध्ययन के लिए पटना गई और 'सुपर 30' के पूर्व और वर्तमान छात्रों से मुलाकत भी की.' मिनी ने आगे कहा कि 'सुपर 30' में आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है और आवासीय सुविधा भी दी जाती है. उन्होंने रिसर्च करने से पहले आनंद के एजुकेशन मॉडल की पूरी पड़ताल भी की.
दूसरी ओर, इस उपलब्धि के बारे में आनंद कुमार कहते हैं कि यह सफलता टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की मिनी नारायण के साथ-साथ 'सुपर 30' के उन तमाम बच्चों की है, जो कड़ी मेहनत से अपनी मंजिल को पाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी उपलब्धियों से संस्थान के प्रति उनकी प्रतिबद्घता और भी मजबूत होती है.
गौरतलब है कि इसस पहले यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन और जापान की एसटीबी रिसर्च इंस्टीट्यूट भी 'सुपर 30' पर शोध कर चुके हैं. इसके अलावा डिस्कवरी चैनल और अलजजीरा समेत लगभग दर्जन भर अंतरराष्ट्रीय चैनलों ने 'सुपर 30' पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई है.