scorecardresearch
 

बिहार के राज्यपाल ने फहराया झंडा, कहा- सामाजिक सौहार्द का है वातावरण

शराबबंदी को लेकर संपूर्ण बिहार में इसके प्रति जनसामान्य, विशेषकर महिलाओं, युवाओं एवं बालक-बालिकाओं में काफी उत्साह है. सभी के सहयोग से शराबबंदी एक सामाजिक अभियान का रुप ले चुकी है.

Advertisement
X
सत्यपाल मलिक और सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
सत्यपाल मलिक और सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Advertisement

गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तिरंगा फहराया. बिहार की जनता के नाम संदेश में राज्यपाल ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार में सामाजिक सौहार्द और सांप्रदायिक सद्भाव का वातावरण कायम है.

राज्यपाल के भाषण की मुख्य बातें:

- बिहार में कानून का राज स्थापित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता.

- राज्य में संगठित अपराध पर अंकुश लगाया गया है और यही व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी.

- बिहार में सामाजिक सौहार्द और सांप्रदायिक सद्भाव का वातावरण बना हुआ है.

- भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर राज्य सरकार की मुहिम जारी है.

- शराबबंदी को लेकर संपूर्ण बिहार में इसके प्रति जनसामान्य, विशेषकर महिलाओं, युवाओं एवं बालक-बालिकाओं में काफी उत्साह है. सभी के सहयोग से शराबबंदी एक सामाजिक अभियान का रुप ले चुकी है.

Advertisement

- शराबबंदी से समाज अधिक सशक्त और स्वस्थ हुआ है तथा परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है. पारिवारिक हिंसा, घरेलू कलह और सामाजिक अपराध में कमी आई है.

- शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार काम कर रही है.

- बिहार वासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार किया है.

- राज्य सरकार ने सामाजिक सुधार की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बाल विवाह और दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए राज्यव्यापी अभियान प्रारंभ किया है.

- सात निश्चय कार्यक्रम के तहत राज्य में 5 नए चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना की जाएगी.

- तीसरे कृषि रोड मैप में राज्य में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए इनपुट अनुदान की व्यवस्था के साथ-साथ जैविक कॉरिडोर बनाने के लिए कार्यवाही की जा रही है.

- सरकार की रणनीति सभी नागरिकों को सशक्त बनाने की रही है जो तुलनात्मक रूप से वंचित और हाशिए पर है.

- राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़े वर्ग और पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और बच्चों की शिक्षा, कौशल और आर्थिक विकास पर बल देते हुए अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

- राज्य सरकार ने राज्य में युवाओं की उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप नीति लागू की है.

Advertisement

- उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्णिया, पाटलिपुत्र और मुंगेर विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है जिसका संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा.

- राज्य के सभी 39 हजार गांव को विद्युत संपर्कता दी गई है.

- सभी टोलों को अप्रैल 2018 तक विद्युत संपर्कता प्रदान कर दी जाएगी तथा हर घर बिजली निश्चय के तहत राज्य के सभी इच्छुक घरों को दिसंबर 2018 तक विद्युत संपर्कता उपलब्ध करा दी जाएगी.

- बिहार में जिला एवं ग्रामीण सड़कों तथा पुल पुलिया का वृहद जाल बिछाकर राज्य के सुदूर क्षेत्र से 6 घंटे में राजधानी पटना पहुंचने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है और अब इस लक्ष्य को 5 घंटे निर्धारित किया गया है.

Advertisement
Advertisement