देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जा रहे लोगों को सोमवार को जब तेज संगीत बजाने से रोका गया तो उनकी पुलिसकर्मियों से झड़प हो गयी और उन्होंने छह वाहनों में आग लगा दी. जिला मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार ने कहा कि मौज मस्ती करते हुए लोग सड़क पर तेज संगीत पर नाच रहे थे तभी पुलिस ने अधिकारियों से लाइसेंस नहीं लेने पर उन्हें रोका.
जब पुलिस ने उनसे सोमवार को ईद होने की वजह से शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने को कहा तो दोनों पक्षों में झड़प हो गयी और नाराज लोगों ने जमीन की खुदाई करने वाली एक मशीन में आग लगा दी.
लोगों ने पास के बीएसएनएल के परिसर में जाकर वहां खड़े पांच वाहनों में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. बाद में पुलिस ने उन्हें तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. कुमार के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने दुर्गा प्रतिमाओं को जब्त कर लिया और थाने ले गये. बाद में उन्हें विसर्जन के लिए राजेंद्र सरोवर ले जाया गया.
इस बीच मौके पर अतिरिक्त पुलिस और आईटीबीपी जवानों को तैनात किया गया. शहर में कानून व्यवस्था को नियंत्रण में रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया.
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी उपद्रवियों को तितर बितर कर दिया गया और किसी को ज्यादा चोट नहीं आई. अब हालात नियंत्रण में है.