सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल को लेकर एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. इस पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि रिया पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी हैं. इस मामले में और भी चीजें सामने आएंगी.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि अभी इंवेस्टिगेशन चल रहा है. जांच अभी लंबी चलेगी. भारत सरकार की तीन एजेंसियां अलग-अलग मामले को देख रही हैं. प्रवर्तन निदेशालाय (ईडी) अपने से संबंधित मामले की जांच कर रही है. एनसीबी अपने एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है जबकि सीबीआई सुशांत सिंह के कथित सुसाइड मामले की जांच कर रही है.
'आजतक' के साथ बातचीत में गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि अभी ड्रग्स पैडलर के साथ रिश्ता होने पर यह गिरफ्तारी हुई है. लेकिन अब लोगों को पता चल रहा है जो अपने आप को निर्दोष दिखा और बता रहे थे, वो अब एक्सपोज हो रहे हैं, इमोशनल स्टेटमेंट देने वाले लोगों के चेहरे सामने आ रहे हैं. वो एक्सपोज हो रहे हैं.
रिया की किसी बात पर भरोसा नहीं- डीजीपी
सुशांत की हत्या की आशंका के एंगल से जांच के सवाल पर गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि चूंकि जांच सीबीआई कर रही है तो ऐसे में हम जैसे जिम्मेदार लोगों का बोलना ठीक नहीं है. लेकिन इससे बहुत बड़ा संकेत मिलता है कि रिया का ड्रग पैडलर के साथ भी कनेक्शन था. वो भी ड्रग लेती थीं. अब वो बोल रही हैं कि इसके लिए लेते, उसके लिए लेते हैं. किसके लिए लेते थे. मैं तो उनकी किसी बात पर विश्वास नहीं करता. लेकिन उनका ड्रग पैडलर के साथ संबंध साबित हुआ तो एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया.
देश मिस्ट्री जानना चाहता है- गुप्तेश्वर पांडे
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार पुलिस ही नहीं पूरे देश को लगता था कि इस मामले में कहीं न कहीं कोई मिस्ट्री है. पूरे देश की संवेदना जुट गई थी. पूरे देश के लोग जानना चाहते थे कि आखिर इसमें क्या मिस्ट्री है? उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे चीजें सामने आ रही हैं. अभी तो बहुत सी चीजें बाहर आनी हैं. मुंबई पुलिस की कलई खुलने के सवाल पर गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि इस पर मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. अभी आगे बहुत कुछ आने वाला है. हमें धीरजपूर्वक इंतजार करना चाहिए.
मैं अकेले लड़ रहा था, लेकिन देश खड़ा हो गया
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि सुशांत की मौत के कुछ दिन बाद यह मामला सुर्खियों से गायब हो गया, लेकिन बिहार पुलिस के मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद धीरे धीरे यह मसला बनता गया. मुंबई जांच करने पहुंची बिहार पुलिस के साथ बदसलूकी हुई. लेकिन साथ साथ देश की संवेदना इस केस के साथ जुड़ती गई. मैं अकेला इस लड़ाई को लड़ रहा था, लेकिन देखा कि पूरा देश इसके साथ जुट गया. देखते देखते सुशांत बिहार का नहीं बल्कि पूरे देश का बेटा बन गया. यह केस सेंशनल बन गया और लोग इमोशनल हो गए.
डीजीपी ने कहा कि अगर बिहार पुलिस ने एक्शन नहीं लिया होता, हमने इतना शोर नहीं मचाया होता, लोग इस तरह खड़े नहीं होते तो मामला आज यहां तक नहीं पहुंचा होता. बिहार पुलिस ने मामला दर्ज किया तभी आज ड्रग पेडलर और रिया चक्रवर्ती के बीच का कनेक्शन सामने आया. उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती और पहले अगर बिहार पुलिस के सामने आईं होती तो यह ड्रग वाला केस भी सामने आ गया होता.
रिया के वकील का बयान गैर पेशेवर-डीजीपी
रिया के वकील के उस बयान पर कि अकेली लड़की को परेशान किया जा रहा है, गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हमें नहीं लगता है कि इसे कोई गंभीरता से लेगा. यह बहुत अनप्रोफेशनल बयान है. मुंबई पुलिस पर निशाना साधते हुए बिहार के डीजीपी ने कहा कि उनकी गलती से मुंबई पुलिस की किरकिरी हुई है. मुंबई पुलिस एक के बाद एक गलती कर रही है. मुंबई पुलिस को सीबीई, ईडी और एनसीबी के साथ सहयोग करना चाहिए.
ड्रग का मामला सुशांत के मामले से कैसे जुड़ेगा? गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि सीबीआई सुशांत के मामले की जांच करने गई थी लेकिन दिशा सालियान के मामले की जांच का सवाल सामने आया. ड्रग का कनेक्शन भी मिला. इसका संबंध सुशांत से कैसे जुड़ेगा, जांच में सब सामने आएगा.