बिहार के महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार प्रभुनाथ सिंह के लगातार आगे चलने से उत्साहित आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहंकार और ढोंग की हार है. नीतीश का अब पतन शुरू हो गया है.
पिछले रविवार को हुए मतदान के बाद बुधवार सुबह से ही मतगणना का कार्य जारी है. अंतिम खबर मिलने तक प्रभुनाथ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जनता दल (युनाइटेड) के प्रत्याशी और राज्य के शिक्षा मंत्री पी़. के. शाही से 11 दौर के वोटों की गिनती के बाद करीब 78,000 मतों की बढ़त बना ली है.
लालू ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पटना में पत्रकारों से कहा कि नीतीश के पतन की यह शुरुआत है. उन्होंने कहा कि महाराजगंज की जनता ने सही निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि अब पूरे बिहार की जनता नीतीश के ढोंग को समझ गई है.
उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रभुनाथ की जीत है, आरजेडी की जीत है और लालू की जीत है.
उल्लेखनीय है कि सांसद उमाशंकर सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.