scorecardresearch
 

बिहार में फिर होगी RJD की वापसी: लालू

महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत से उत्साहित राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के पतन की भविष्यवाणी की और कहा कि यह निश्चित तौर पर उनकी पार्टी की वापसी है.

Advertisement
X
Lalu Prasad Yadav
Lalu Prasad Yadav

Advertisement

महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत से उत्साहित राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के पतन की भविष्यवाणी की और कहा कि यह निश्चित तौर पर उनकी पार्टी की वापसी है.

एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘युवक समेत सभी वर्गों के लोग राज्य में नीतीश कुमार और भाजपा के शासन से उब चुके हैं. सभी जातियों के लोगों ने मिलकर कुमार को हराने का फैसला किया है. यह उपचुनाव एक टेस्ट केस है और हमें बहुत भारी जीत मिली है.’ उन्होंने कहा, ‘यह निश्चित रूप से हमारी वापसी है. उनका (नीतीश कुमार का) पतन शुरू हो गया है. अब कोई उन्हें नहीं बचा सकता. जब सभी जातियां उनके खिलाफ एकजुट हो गयी हैं तो उन्हें कौन बचा सकता है. इस नतीजे का भारी असर होगा.’

Advertisement

लालू यादव की यह टिप्पणी महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में आरजेडी के 1.37 लाख मतों से जीतने के कुछ घंटे बाद आयी है. आरजेडी के प्रभुनाथ सिंह ने जदयू के पीके साही को हरा दिया. राजद सांसद उमाशंकर सिंह के निधन के कारण यह उपचुनाव कराया गया.

इसी बीच आरजेडी ने कहा कि कांग्रेस के लिए यह आत्ममंथन का समय है क्योंकि अगले चुनाव के बाद केंद्र में लालू प्रसाद के बगैर कोई भी धर्मनिरपेक्ष सरकार संभव नहीं है.

पार्टी महासचिव विजय कृष्णा ने कहा, ‘नीतीश कुमार सरकार के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. यह मुख्यमंत्री के अहं की पराजय है. बिहार राष्ट्रीय स्तर पर एक भूमिका निभाएगा. लालू प्रसाद के बगैर कोई धर्मनिरपेक्ष सरकार नहीं होगी.’ अगले लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में कांग्रेस ने जदयू और आरजेडी से समान दूरी बनाते हुए एकला चलो का नारा दिया है. यूपीए-1 सरकार का हिस्सा रहा आरजेडी यूपीए-2 को बाहर से समर्थन दे रहा है. आरजेडी के चार सांसद हैं.

Advertisement
Advertisement