scorecardresearch
 

मोदी सरकार के खिलाफ RJD ने खोला मोर्चा, 'हल्ला बोल' आंदोलन शुरू

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कथित वादाखिलाफी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 'हल्ला बोल' आंदोलन शुरू कर दिया है, जो सभी जिलों में प्रखंड स्तर पर जारी रहेगा. RJD नेताओं ने BJP नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और पटना में धरना दिया.

Advertisement
X
लालू प्रसाद (फाइल फोटो)
लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कथित वादाखिलाफी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 'हल्ला बोल' आंदोलन शुरू कर दिया है, जो सभी जिलों में प्रखंड स्तर पर जारी रहेगा. RJD नेताओं ने BJP नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और पटना में धरना दिया.

Advertisement

पटना के गांधी मैदान में जयप्रकाश नारायण की मूर्ति के सामने धरना के दौरान RJD के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान जो भी वादे किए थे, उनमें से एक भी उनकी सरकार पूरी नहीं कर सकी है. उन्होंने मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी वादों पर सरकार 'यू-टर्न' ले रही है, इसलिए RJD ने केंद्र सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' आंदोलन शुरू कर दिया है.

पूर्वे ने कहा कि केंद्र सरकार की वादाखिलाफी को लेकर RJD राज्य के अनुमंडलों और प्रखंडों में भी धरना देगा. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, 'प्रधानमंत्री बने मोदी चुनाव प्रचार के दौरान 100 दिनों में विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने का वादा किया था, लेकिन छह महीने बीत गए हैं, अभी तक कहां वापस आया कालाधन? उन्होंने सवाल किया, 'मोदी ने बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी, छह महीने में कितने लोगों को रोजगार मिला?'

Advertisement

सिद्दीकी ने कहा, 'लुभावने वादे कर सत्ता हथियाना और उसके बाद सबकुछ हवा-हवाई. यह तो पूरे देश की जनता के साथ धोखा है.' धरना में RJD के कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे. गौरतलब है कि RJD के इस धरना में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नहीं पहुंचे, लेकिन राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ता शामिल हुए.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement