scorecardresearch
 

लालू बोले- खटमल की तरह हैं बीजेपी और RSS

लालू प्रसाद ने कहा कि सांप्रदायिकता बीजेपी की एकमात्र पूंजी है और राजनीतिक लाभ के लिए समय-समय पर वह इसका इस्तेमाल करती है.

Advertisement
X
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद

Advertisement

बिहार में सत्ता के सारथी बने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने केंद्र में सत्तासीन बीजेपी की तुलना खटमल से की है. गुरुवार को बीजेपी और संघ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दोनों खटमल की तरह हैं.

सांप्रदायिकता को बीजेपी की पूंजी बताते हुए लालू प्रसाद ने कहा, 'जिस तरह खटमल बिस्तर से निकलकर लोगों को काटता रहता है, उसी तरह बीजेपी के नेता रोज नई-नई अफवाह फैलाते रहते हैं. बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खटमल की तरह है.'

उन्होंने आगे कहा, 'सांप्रदायिकता बीजेपी की एकमात्र पूंजी है और राजनीतिक लाभ के लिए समय-समय पर वह इसका इस्तेमाल करती है. बीजेपी के लोग अफवाह फैला रहे हैं कि यह सरकार गिर जाएगी.'

भोंपू लेकर लोगों को बताएंगे सच
आरजेडी प्रमुख ने कहा कि बिहार सरकार के विकास कार्यों को देख विरोधियों को खटमल काटता रहता है. ये दल रोज-रोज नई अफवाह फैलाते हैं. लालू ने कहा, 'खरमास (15 जनवरी) के बाद हम भोंपू लेकर लोगों को सच बताने निकलेंगे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement