चारा घोटाला केस में जेल से बाहर आते ही आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने 'सियासी गोले' बरसाने शुरू कर दिए हैं. लालू ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को 'बहरूपिया' करार देते हुए उन पर निशाना साधा है.
लालू प्रसाद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के दौरान जनता से झूठे वादे किए, जिन्हें वे पूरा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी के रुख को लेकर भी सवाल खड़े किए.
लोकपाल बिल का जिक्र करते हुए लालू ने कहा कि वे इस विधेयक को पारित कराए जाने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी संसद में इस विधेयक का समर्थन करेगी.
लालू ने कहा कि वे तब तक संसद में कदम नहीं रखेंगे, जब तक अदालत चारा घोटाला केस में उन्हें बरी नहीं कर देती. गौरतलब है कि इस केस में दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई है. इस वजह से उनकी संसद सदस्यता रद्द की जा चुकी है. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वे 16 दिसंबर को जेल से बाहर आ सके.