scorecardresearch
 

लालू ने बरसाए 'सियासी गोले', 'अरविंद केजरीवाल बहरूपिया, जनता से किए झूठे वादे'

चारा घोटाला केस में जेल से बाहर आते ही आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने 'सियासी गोले' बरसाने शुरू कर दिए हैं. लालू ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को 'बहुरुपिया' करार देते हुए उन पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
जब जेल से बाहर आए लालू प्रसाद...
जब जेल से बाहर आए लालू प्रसाद...

चारा घोटाला केस में जेल से बाहर आते ही आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने 'सियासी गोले' बरसाने शुरू कर दिए हैं. लालू ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को 'बहरूपिया' करार देते हुए उन पर निशाना साधा है.

Advertisement

लालू प्रसाद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के दौरान जनता से झूठे वादे किए, जिन्‍हें वे पूरा नहीं कर सकते हैं. उन्‍होंने दिल्‍ली में सरकार बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी के रुख को लेकर भी सवाल खड़े किए.

लोकपाल बिल का जिक्र करते हुए लालू ने कहा कि वे इस विधेयक को पारित कराए जाने के पक्ष में हैं. उन्‍होंने कहा कि आरजेडी संसद में इस विधेयक का समर्थन करेगी.

लालू ने कहा कि वे तब तक संसद में कदम नहीं रखेंगे, जब तक अदालत चारा घोटाला केस में उन्‍हें बरी नहीं कर देती. गौरतलब है कि इस केस में दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने उन्‍हें 5 साल की सजा सुनाई है. इस वजह से उनकी संसद सदस्‍यता रद्द की जा चुकी है. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वे 16 दिसंबर को जेल से बाहर आ सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement