चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव करीब तीन साल बाद जेल से बाहर आए हैं. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव की तबीयत खराब है लेकिन वे काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव सोशल मीडिया के जरिए सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे लालू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. लालू यादव ने कोरोना वायरस की महामारी और इससे पहले पोलियो की बीमारी के दौरान सरकारों के टीकाकरण अभियान की तुलना करते हुए कहा कि उस दौर में वैक्सीन को लेकर लोगों में हिचकिचाहट थीं, भ्रांतियां थीं लेकिन जनता दल के नेतृत्व वाली संयुक्त मोर्चा की समाजवादी सरकार ने दृढ़ निश्चय किया था कि पोलियो को जड़ से खत्म कर आने वाली नस्लों को इससे मुक्ति दिलाएंगे.
लालू यादव ने कहा कि आज दुख होता है कि तथाकथित विश्वगुरु सरकार अपने नागरिकों को पैसे लेकर भी कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से देश के हर नागरिक के मुफ्त टीकाकरण का ऐलान किए जाने की मांग भी कर डाली. लालू यादव ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सभी देशवासियों को मुफ्त टीका देने का ऐलान करें.
लालू यादव ने कोरोना के टीके की अलग-अलग कीमत को लेकर भी निशाना साधा. लालू यादव ने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकार के लिए कोरोना के टीके की कीमत अलग-अलग नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्यों से ही देश बनता है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि ये केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि देश के हर नागरिक का चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण मुफ्त में हो.