राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लालू ने ट्वीट कर कहा कि ''मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है, मोदी एक तरफ किक मारते है, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी ओर तरफ, RBI/वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक.''
मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है। ये एक तरफ किक मारते है, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी ओर तरफ, RBI/वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक..
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 15, 2016
लालू ने दूसरे ट्वीट में कहा कि "धूल में लट्ठ मारना बंद करिए, आत्ममुग्धता एवं आत्मप्रसिद्धि के फ्रेम से बाहर निकलकर विवेकपूर्ण देश को चलायें, गरीब जनता को तबाह मत करिए.''
"धूल में लट्ठ मारना बंद करिए"। आत्ममुग्धता एवं आत्मप्रसिद्धि के फ्रेम से बाहर निकलकर विवेकपूर्ण देश को चलायें। गरीब जनता को तबाह मत करिए।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 15, 2016
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव शुरुआत से ही नोटबंदी का विरोध कर रहे थे, हालांकि बाद में उनका कहना था कि वे नोटबंदी के नहीं इससे होने वाली असुविधा के खिलाफ है.