scorecardresearch
 

बोरी में पैसा भरकर भीख देने पहुंचे लालू, भर दी भिखारियों की झोली

लालू प्रसाद मंगलवार को पटना हाईकोर्ट के पास स्थित पीरबाबा की मजार पर चादर चढ़ाने गए थे. चादर चढ़ाने के बाद लालू बाहर निकले तो उन्होंने भिखारियों की झोली सिक्कों से भर दी.

Advertisement
X

Advertisement

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद अपने कामों से अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने एक मजार में जो किया उससे न सिर्फ उनकी दरियादिली के चर्चे हैं, बल्कि लोग उनकी शान के कसीदे पढ़ रहे हैं,

दरअसल, लालू प्रसाद मंगलवार को पटना हाईकोर्ट के पास स्थित पीरबाबा की मजार पर चादर चढ़ाने गए थे. चादर चढ़ाने के बाद लालू बाहर निकले तो उन्होंने भिखारियों की झोली सिक्कों से भर दी. लालू ने जिस अंदाज में भिखारियों को पैसे बांटे वह वाकई देखने लायक था.

दोनों हाथों से बांटे पैसे
मजार से बाहर आते ही लालू ने एक बोरी निकाली, जिसमें पैसे भरे थे. देखते ही देखते लालू दोनों हाथों से सिक्कों को भिखारियों की झोली में डालना शुरू किया और बोरी खाली कर दी. मजार पर भिखारियों की लंबी कतार थी लेकिन जिस अंदाज में लालू ने दान दिया वह रोचक था. हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ भिखारियों को झिड़कते हुए दूर भी किया, लेकिन यही तो उनका अंदाज भी कहा जाता है.

Advertisement

लालू को इस तरह पैसे दान करते देख वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल पर यह पूरा नजारा कैद कर लिया.

Advertisement
Advertisement