scorecardresearch
 

RJD का तंज, भाजपा के साथ गठबंधन के बाद पलटीमार मैटेरियल रह गए नीतीश कुमार

RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, जेडीयू के नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताकर प्रस्ताव पास कर रहे हैं. लेकिन ये प्रस्ताव किसके खिलाफ है. नीतीश कुमार का 'मिशन नीतीश' तो पीएम मोदी के खिलाफ ही चलेगा.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में तेजस्वी का नेतृत्व स्वीकारें नीतीशः RJD
  • RJD ने कहा- बिहार के लोग नीतीश को नहीं समझते सीएम

नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताने वाले जदयू के प्रस्ताव पर लालू यादव की पार्टी RJD ने तंज कसा है. RJD ने कहा, जब नीतीश कुमार महागठबंधन में आए थे, तब लालू यादव ने भी कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. लेकिन जब से वे भाजपा की गोद में गए हैं, तब से तो जनता ने उन्हें सीएम मैटेरियल भी नहीं समझा. वे नंबर तीन की पार्टी बन गए हैं. व अब पलटीमार मैटेरियल बन कर रह गए हैं. 

Advertisement

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, जेडीयू के नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता कर प्रस्ताव पास कर रहे हैं. लेकिन ये प्रस्ताव किसके खिलाफ है. नीतीश कुमार का 'मिशन नीतीश' तो पीएम मोदी के खिलाफ ही चलेगा. लेकिन वे बिहार में पीएम मोदी की कृपा से ही सीएम की कुर्सी पर हैं.  

नीतीश के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा भाजपा
तिवारी ने कहा, बिहारी होने के नाते तो हम चाहेंगे कि नीतीश कुमार पीएम बने, लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी बाधा तो भाजपा ही है. राजद नेता ने कहा, जदयू को डर है कि कहीं भाजपा नीतीश कुमार को कुर्सी से बेदखल ना कर दे. इसलिए जदयू ने ये शिगूफा भाजपा पर दबाव बनाने के लिए छोड़ा है. 

बिहार में तेजस्वी का नेतृत्व करें स्वीकार
क्या राजद नीतीश कुमार को पीएम पद के लिए समर्थन करेगी, इस सवाल पर तिवारी ने कहा, राजनीति में कोई परमानेंट दुश्मन नही होता. राजनीति में संभावनाएं के द्वार खुले रहते हैं. अगर बिहार में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार करते हैं, तो सबका स्वागत है. 

Advertisement

नीतीश पीएम पद के दावेदार नहीं, लेकिन उनमें सारे गुण
दरअसल, JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव किया है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. हालांकि, यह प्रस्ताव पास किया गया है कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण और योग्यताएं मौजूद हैं. इसी के साथ जदयू 'मिशन नीतीश' में जुट गई है. 


 

Advertisement
Advertisement