scorecardresearch
 

कांग्रेस, RJD और JDU साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव: शरद यादव

बिहार के चुनावी मैदान में कौन सियासी पार्टी किसके साथ मिलकर उतरेगी, इसकी तस्वीर काफी हद तक साफ होती जा रही है. जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी RJD और कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
X
शरद यादव (फाइल फोटो)
शरद यादव (फाइल फोटो)

बिहार के चुनावी मैदान में कौन सियासी पार्टी किसके साथ मिलकर उतरेगी, इसकी तस्वीर काफी हद तक साफ होती जा रही है. जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी RJD और कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

शरद यादव का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब पहले के तमाम दावों के बावजूद जनता परिवार का विलय हकीकत का रूप नहीं ले सका है. जनता परिवार की पार्टियों का विलय अब तक बयानबाजियों में ही उलझकर रह गया है.

ऐसे में शरद यादव का बयान काफी अहम समझा जा रहा है. चुनाव में बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है, इसलिए गठबंधन में और देरी होने पर पब्ल‍िक के सामने गलत मैसेज जाता.

इससे पहले, गुरुवार दोपहर को बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी आगामी चुनाव के मद्देनजर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के सामने एक नई शर्त रख दी. मांझी ने कहा कि अगर लालू उनसे बात करना चाहते हैं, तो पहले वे नीतीश से गठबंधन तोड़ें.

बिहार में विधानसभा का चुनाव सितंबर-अक्टूबर में होने की संभावना है. ऐसे में सियासी समीकरण बनाने की कवायद तेज है. लालू प्रसाद पहले से ही जीतनराम मांझी को गठबंधन में शामिल करने के पक्ष में रहे हैं. इन्हीं बातों के मद्देनजर मांझी ने लालू को सधा हुआ जवाब दिया.

Advertisement
Advertisement