scorecardresearch
 

तेजस्वी बोले, भाई की शादी का ऐलान मम्मी-पापा मिलकर करेंगे

तेजस्वी ने कहा कि हाल के दिनों में तेज प्रताप की शादी को लेकर उनके परिवार के पास कई रिश्ते आ रहे थे. उन्होंने बताया कि जब तेज प्रताप की शादी होगी वह किसी से छुपा कर नहीं होगी बल्कि सबके सामने होगी और शादी में सभी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.

Advertisement
X
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Advertisement

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव 12 मई को शादी करने जा रहे हैं. तेज प्रताप की शादी बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या राय से तय हुई है.

बड़े भाई तेज प्रताप यादव की शादी को लेकर उनके छोटे भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आजतक से खास बातचीत की और कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि तेज प्रताप यादव की शादी होने वाली है मगर उन्होंने यह भी कहा कि इस शादी को लेकर आधिकारिक घोषणा उनके माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ही करेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि हाल के दिनों में तेज प्रताप की शादी को लेकर उनके परिवार के पास कई रिश्ते आ रहे थे. उन्होंने बताया कि जब तेज प्रताप की शादी होगी वह किसी से छुपाकर नहीं होगी बल्कि सबके सामने होगी और शादी में सभी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.

Advertisement

बेटी की शादी पर चुप्पी

दूसरी तरफ तेजप्रताप के होने वाले ससुर और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय ने भी अपनी बेटी की शादी को लेकर चुप्पी साध रखी है. तेजस्वी यादव के घर पर गुरुवार को हुए विधायक दल की बैठक के बाद निकलते हुए जब पत्रकारों ने इस शादी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इस खबर को सही बताया.

चंद्रिका राय के तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटी और एक बेटा है. ऐश्वर्या बड़ी बेटी हैं और फिलहाल दिल्ली में रहती हैं. उन्होंने पटना के नोट्रे डेम एकेडमी से स्कूली शिक्षा प्राप्त की जिसके बाद उन्होंने दिल्ली से मास्टर की डिग्री हासिल की.

तेज प्रताप और ऐश्वर्या की सगाई 18 अप्रैल को पटना के मौर्या होटल में होगी. अगले महीने 12 मई को दोनों सात फेरे लेंगे.

Advertisement
Advertisement