बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने आज अपनी पहली गाड़ी चलाई. 73 साल के लालू यादव पटना की सड़कों पर जीप चलाते दिखे. इस दौरान उनके पीछे सुरक्षाकर्मी दौड़ते देखे गए.
लालू यादव का जीप चलाते हुए ये वीडियो खुद उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है. 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में लालू यादव जीप को पहले रिवर्स लेते दिख रहे हैं. उसके बाद खुद ही जीप चलाने लगे .
इस वीडियो को शेयर कर लालू ने लिखा कि सालों बाद अपनी पहली गाड़ी चलाई. उन्होंने लिखा कि इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी न किसी रूप में ड्राइवर ही तो हैं.
आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 24, 2021
इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है।
आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे। pic.twitter.com/G6x3JrCNlO
जमानत पर रिहा हैं लालू यादव
लालू यादव फिलहाल जमानत पर रिहा हैं. उनकी तबीयत खराब रहती है और कुछ महीनों पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है. लालू यादव पर चारा घोटाले से जुड़े 6 मामले चल रहे हैं, जिसमें से 5 मामले रांची की सीबीआई कोर्ट और एक मामला पटना सीबीआई कोर्ट में चल रहा है. चारा घोटाले से जुड़े दुमका ट्रेजरी मामले में लालू को इसी साल अप्रैल में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. उन्हें अभी तक 4 मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है. डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का मामला फिलहाल चल रहा है और 29 नवंबर को इस पर बहस होनी है.