scorecardresearch
 

आरजेडी का पोस्ट वॉर, नीतीश से पूछा रोटी और रोजगार कहां है

आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वॉर जारी है. आरजेडी ने नया पोस्टर जारी कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में नीतीश कुमार को कुर्सी के पीछे छिपा हुआ दिखाया गया है.

Advertisement
X
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (फाइल फोटो)
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (फाइल फोटो)

Advertisement

  • आरजेडी का सीएम नीतीश कुमार पर पोस्टर वार
  • रोटी कहां है, रोजगार कहां है पर पूछा है सवाल

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने एक फिर एक नया पोस्टर जारी किया है. आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी के पीछे छिपा हुआ दिखाया गया है, जिन्हें लोगों ने अपने सवालों से घेर रखा है.

इस पोस्टर में रोटी कहां है, रोजगार कहां है स्वस्थ्य कहां है, शिक्षा कहा हैं जैसे सवाल पूछे गए हैं. रविवार को लगे इस पोस्टर के जरिए आरजेडी ने बिहार सरकार को घेरने की कोशिश की है. शनिवार को जदयू की तरफ से भी एक पोस्टर पटना में लगाया गया था जिसमें लालू यादव को निशाने पर लिया गया था.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र से पहले CAA-NRC के खिलाफ संसद में जोरदार प्रदर्शन, विपक्ष ने दिखाए पोस्टर

Advertisement

बता दें कि बिहार में आरजेडी और जदयू के बीच पोस्टर वॉर का यह कोई नया खेल नहीं है. पहले भी दोनों पार्टियां एक-दूसरे को निशाने पर लेने के लिए पोस्टर का सहारा लेती रही हैं. 

इससे पहले, 2019 के आखिरी महीने में जेडीयू ने पोस्टर वॉर की शुरुआत की थी. इस पोस्टर में 15 साल बनाम 15 साल लिखा गया था. पोस्टर में राष्ट्रीय जनता दल के 15 साल की तुलना नीतीश कुमार के 15 साल के काम से की गई थी.

इसके जवाब में आरजेडी ने पटना के वीरचंद पटेल और हवाईअड्डा मार्ग के किनारे कई तरह के पोस्टर लगाए थे, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश के लापता होने की जानकारी देते हुए कई संदेश लिखे हुए थे.

lalu-yadav_020220104552.jpgआरजेडी की ओर से जारी पोस्टर

बिहार में जारी है पोस्टर वॉर

बिहार में इसी के बाद से पोस्ट वॉर शुरू हो चुका है. उसके बाद लगातार जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर जारी है. जो अभी तक थमा नहीं है.

बिहार में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. इसलिए यह पोस्टर वॉर लगातार जारी है. आरजेडी के पोस्टर का जवाब जेडीयू और जेडीयू के पोस्टर का जवाब आरजेडी देती आ रही है. यह सिलसिला इस साल अक्टूबर में होने वाले चुनाव तक चलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Prashant Kishor की नीतीश से यूं बढ़ी दूरी, पढ़ें एंट्री से एग्जिट तक की पूरी कहानी

इस साल चूंकि मामला बराबरी का है, आरजेडी की सरकार भी 15 साल बिहार में राज कर चुकी है और अब जेडीयू के सरकार के भी 15 वर्ष पूरे पूरे हो रहे हैं. इसलिए दोनों दल बराबरी का मैच खेल रहे हैं. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप जारी है.

Advertisement
Advertisement