scorecardresearch
 

आरजेडी में दो राजपूत नेताओं में कलह, लालू यादव ने ऐसे सुलझाया झगड़ा

राष्ट्रीय जनता दल में दो राजपूत नेताओं के बीच तनातनी चल रही है. रघुवंश प्रसाद सिंह और जगतानंद सिंह के बीच दूरी बढ़ गई है, जिसका असर बिहार की राजनीति में देखने को मिल रहा है. लालू यादव ने रिम्स में रघुवंश प्रसाद सिंह से मुलाकात की. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मामला सुलझ गया है.

Advertisement
X
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (फाइल फोटो)
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (फाइल फोटो)

Advertisement

  • रघुवंश प्रसाद सिंह और जगतानंद सिंह के बीच बढ़ी अनबन
  • रिम्स में लालू ने की रघुवंश प्रसाद सिंह से मुलाकात
  • लालू बोले- आप ही नाराज होंगे तो कैसे चल सकेगी पार्टी
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पार्टी में चल रहे दो राजपूत नेताओं के बीच तनातनी को खत्म करने के लिए पहल की और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह को रांची तलब किया. रांची के रिम्म में लालू प्रसाद यादव और रघुवंश प्रसाद सिंह के बीच शनिवार को लंबी बातचीत हुई.

बताया जा रहा कि लालू प्रसाद ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह के बीच की दूरियां कम करने की कोशिश की बल्कि पपीते की मिठास और चाय की चुस्की के बीच डैमेज कंट्रोल करने की भी कोशिश की.

आरजेडी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से पार्टी के दो बड़े नेताओं रघुवंश प्रसाद सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद के बीच अहम को लेकर टकराव इस कदर बढ़ गया था कि मीडिया में इसकी खूब किरकिरी हो रही थी. शनिवार को रांची के रिम्स में करीब ढाई घंटे तक आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के बीच लंबी बातचीत हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: नीतीश का आखिरी दांव और तेजस्वी के लिए अंतिम मौका

बिहार आरजेडी में रामचंद्र पूर्वे की जगह जगतानंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली. प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद से ही उनकी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह से 36 का आंकड़ा हो गया. जगतानंद सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद से रघुवंश प्रसाद सिंह खासे नाराज चल रहे थे और इसको लेकर उन्होंने लालू प्रसाद को दो पत्र भी लिखे थे.

लालू बोले- आप नाराज होंगे तो कैसे चलेगी पार्टी

शनिवार को रांची के रिम्स में रघुवंश प्रसाद सिंह की मुलाकात लालू प्रसाद से हुई और दोनों के बीच करीब ढाई घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी हुई. लालू प्रसाद ने रघुवंश बाबू को न केवल उनकी चिठ्ठी पर कार्रवाई का भरोसा दिया बल्कि ये भी कहा कि 'ये आपकी तो पार्टी है, अब आप ही नाराज हो जाएंगे तो भला पार्टी कैसे चलेगी.

लालू ने कहा, 'आप और जगतानंद सिंह दोनों मेरे बाएं और दाएं हाथ हैं. आप एक साथ रहिए नहीं तो बाहर मैसेज बहुत खराब जा रहा है. इसपर रघुवंश ने भी लालू प्रसाद को भरोसा दिलाया कि आगे से ऐसा नहीं होगा और पार्टी को आगे बढ़ाने में वो कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी लालू प्रसाद के सामने अपने मन की भड़ास निकाल दी. एक लंबे अरसे बाद रघुवंश प्रसाद सिंह और लालू प्रसाद के बीच मुलाकात हुई थी.

Advertisement

'बाहर जा रहा खराब मैसेज'

मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद ने रघुवंश प्रसाद सिंह को एक साथ रहने की सलाह दी और कहा कि आपकी चिट्ठी पर काम शुरू हो गया है और हम सबको टाइट कर दिए हैं. लालू ने कहा, आप एक साथ रहिए नहीं तो बाहर मैसेज बहुत खराब जा रहा है और यह पार्टी के लिए ठीक नहीं है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी लालू प्रसाद से कहा कि वो किसी से नाराज नहीं हैं बल्कि पार्टी की मजबूती के लिए बोलते हैं क्योंकि पार्टी है तभी हम सभी हैं.'

ये भी पढ़ें:  जॉर्ज फर्नांडिस: इमरजेंसी का वो हीरो जिसे सोनिया गांधी के नाम तक से थी 'एलर्जी'

रघुवंश प्रसाद सिंह की चिट्ठी पर मचे बवाल के बीच जब लालू यादव से मिलने रघुवंश प्रसाद रांची के रिम्स पहुंचे तो सभी की नजर इस मुलाकात पर टिकी थी. अटकलों के बाजार के बीच रघुवंश प्रसाद सिंह और लालू प्रसाद के बीच इस लंबी बातचीत में रघुवंश प्रसाद सिंह ने ना सिर्फ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीतियों पर चर्चा की बल्कि अपनी चिठ्ठी को लेकर भी लालू यादव से खुलकर बात की.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद से ये भी कहा कि पार्टी ऑफिस के गेट में ताला लगाने से अच्छा  मैसेज नहीं जा रहा है. कार्यकर्ता दुखी हैं, इस पर लालू प्रसाद ने कहा कि ये सब तो पार्टी को अनुशासित करने के लिए किया जा रहा है.

Advertisement

8 फरवरी तक चुने जाएंगे जिलाध्यक्ष

लालू ने रघुवंश प्रसाद सिंह को भरोसा दिलाया कि 8 फरवरी से पहले आरजेडी अपने जिलाध्यक्षों का एलान भी कर देगा. 8 फरवरी को सभी  जिलाध्यक्षों की बैठक भी है. फरवरी के अंत तक आरजेडी के सभी बूथ कमिटी का भी गठन कर लिया जाएगा. साथ में पंचायत अध्यक्ष और प्रखंड प्रभारियों के बचे हुए पदाधिकारियों की भी नियुक्ति कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में आरजेडी ने झोंकी ताकत, चार सीटों पर उतारे 36 स्टार प्रचारक

लालू प्रसाद ने रघुवंश प्रसाद सिंह को पपीता खिलाया और चाय भी पिलाई. चाय की चुस्की के बीच भी बिहार की राजनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. जानकारी के अनुसार रघुवंश बाबू की नाराजगी अब खत्म हो गई है और वो दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने दिल्ली कूच कर गए हैं.

Advertisement
Advertisement