आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नए साल का स्वागत रांची के बिरसा मुंडा जेल में किया. चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू 23 दिसंबर से ही जेल में बंद हैं. 3 जनवरी को लालू की सजा को लेकर फैसला आना है.
नए साल के पहले दिन लालू ने जेल में अपने तीन करीबी लोगों से मुलाकात की जिनके जरिए लालू ने अपना संदेश अपने परिवार को पहुंचाया और उसके बाद उस संदेश को ट्विटर के जरिए उनके चाहने वाले और फॉलोवर्स तक पहुंचाया गया.
नए साल पर अपने चाहने वालों को शुभकामनाएं देते हुए लालू यादव ने उम्मीद जताई है कि साल 2018 में विश्व बंधुत्व का सपना साकार होगा और समाज से ऊंच-नीच का भेद खत्म होगा. लालू ने कहा कि वह चाहते हैं, नए साल में गरीबी, बेबसी और बेकारी का नाश हो.
लालू ने सामाजिक न्याय की बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नए साल में सामाजिक न्याय की कल्पना साकार होगी और देश में प्रेम और सौहार्द का माहौल बढ़ेगा. इशारों ही इशारों में भाजपा पर भी निशाना साधते हुए लालू ने कामना की कि आने वाले साल में देश में सांप्रदायिक सद्भाव स्थापित होगा.नव वर्ष २०१८ की हार्दिक शुभकामनाएं। नववर्ष मे विश्व बंधुत्व का सपना साकार हो, ऊंच-नीच का भेद मिटे। गरीबी, बेबसी, बेकारी का नाश हो। सामाजिक न्याय की कल्पना साकार हो, प्रेम सौहार्द बढे़, सांप्रदायिक सद्भाव स्थापित हो, इन्ही शुभ मंगलकामनाओं के साथ आप सभी के उन्नति की कामना करता हूं।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 1, 2018
दूसरी तरफ लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी नव वर्ष में उम्मीद जताई है कि सभी को सम्मान और जाति मुक्त न्याय मिले.Let’s pledge, fight & rise.. pic.twitter.com/7q66MlbiNn
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 1, 2018
तेजस्वी की यह बात इसीलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि लालू प्रसाद के चारा घोटाले मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद से ही आरजेडी ने इस बात को तूल दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र जो कि ब्राह्मण हैं उन्हें कोर्ट ने पूरे मामले में बरी कर दिया. लेकिन पिछड़ी जाति से आने वाले लालू यादव को दोषी करार दिया.