scorecardresearch
 

बिहार: RJD नेता का सनसनीखेज दावा, AIIMS से रघुवंश बाबू द्वारा लिखा गया कथित पत्र झूठा

रघुवंश प्रसाद सिंह के पत्र को ही आरजेडी ने झूठ करार दिया हैं. आरजेडी नेता भाई वीरेन्द्र ने दावा किया है कि रघुवंश प्रसाद सिंह द्वारा लिखा गया पत्र झूठा है.

Advertisement
X
रघुवंश प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते तेजस्वी यादव (फोटो- पीटीआई)
रघुवंश प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते तेजस्वी यादव (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रघुवंश बाबू का इस्तीफा पत्र झूठा
  • RJD प्रवक्ता ने किया दावा
  • रघुवंश बाबू ने नहीं छोड़ी आरजेडी

पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर आरजेडी के प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेन्द्र ने सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा है कि रघुवंश बाबू के द्वारा लिखी गई चिठ्ठी झूठी है. विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब कोई व्यक्ति वेंटिलेटर पर हो तो वो पत्र कैसे लिख सकता है. 

Advertisement

बता दें कि 10 सितंबर को रघुवंश प्रसाद सिंह ने एम्स से एक सफेद कागेज पर मात्र चंद शब्दों में अपना इस्तीफा लालू प्रसाद यादव को भेज दिया था. हालांकि लालू यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया था. 

वेंटिलेटर से कैसे लिख सकता है कोई पत्र-भाई वीरेंद्र

अब रघुवंश प्रसाद सिंह के पत्र को ही आरजेडी ने झूठ करार दिया हैं. आरजेडी नेता भाई वीरेन्द्र ने दावा किया है कि रघुवंश प्रसाद सिंह द्वारा लिखा गया पत्र झूठा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाश पर राजनीति करने मे लगे हुए हैं. रघुवंश बाबू ने कभी आरजेडी को नहीं छोड़ा है. भाई वीरेन्द्र ने दावा किया है कि हॉस्पिटल से रघुवंश बाबू के द्वारा लिखा गया पत्र झूठा है, जब कोई व्यक्ति वेंटिलेटर पर हो तो वह पत्र कैसे लिख सकता है. 

Advertisement

'नीतीश की वजह से पार्थिव शरीर नहीं आया RJD दफ्तर'

भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी मौत पर राजनीति करने मे लगे हुए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री इस बार मजिस्ट्रेट चेकिंग मे पकड़ा गए हैं. इस बार जनता इन्हें माफ नहीं करेगी. आरजेडी नेता ने कहा कि आरजेडी कार्यालय में रघुवंश बाबू का पार्थिव शरीर नहीं लाया जा सका इसके पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही हाथ है क्योंकि उन्होंने उनके बेट को एमएलसी बनाने का प्रलोभन देकर इस तरह का कार्य करवाया है.

रघुवंश बाबू की आत्मा को कष्ट दे रही आरजेडी'- जेडीयू

वहीं आरजेडी के आरोपों पर जेडीयू ने जवाब दिया है. बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि दिवंगत रघुवंश बाबू राजनीति का विषय नही हैं बल्कि सम्मान का विषय हैं, और जो लोग उनके पत्र को लेकर सियासत का ऐसा एजेंडा तैयार कर रहे हैं, वो रघुवंश बाबू की आत्मा को कष्ट दे रहे हैं. 

'सागर से एक लोटा पानी निकल ही जाएगा तो क्या होगा?'

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि रघुवंश बाबू का निधन लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के कारण हुआ. उन्होंने जहानाबाद में कहा कि अंतिम समय में उनके खानदान की तरफ से कहा गया कि सागर से एक लोटा पानी बाहर ही हो जाएगा तो क्या हो जायेगा. इस बात से उन्हें काफी चोट पहुंची और इस चोट से वो उबर नहीं पाए. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने रघुवंश बाबू के नाम पर हो रही राजनीति को लेकर सबको आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने जितना सम्मान रघुवंश बाबू को दिया उतना किसी ने नहीं दिया.

Advertisement
Advertisement