बिहार विधान परिषद में आरजेडी सदस्य नवल किशोर यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें वर्तमान में देश का सबसे अधिक लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने की क्षमता रखते हैं.
यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए मोदी को वर्तमान में देश का सबसे अधिक लोकप्रिय नेता बताया और कहा कि लोकतंत्र बोली से चलती है गोली से नहीं और वे बोली के जरिए आम आदमी की आवाज उठा रहे हैं.
मोदी के प्रधानमंत्री बनने की क्षमता रखे जाने के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि वह मनमोहन सिंह से बेहतर प्रधानमंत्री साबित हो सकते हैं क्योंकि सिंह आंख नहीं उठा पाते हैं.
यादव ने सिंह पर एक राजनैतिक नेता नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कैसे 125 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी केंद्र की कांग्रेस नीत यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन दिए हुए है.