बिहार के छपरा में RJD नेता और पूर्व युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय का अपहरण हो गया है. जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो सवार अज्ञात आरोपियों ने तड़के 4 बजे अपहरण की वारदात को अंजाम दिया. अपहरण की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. ये वारदात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास हुई है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह तड़के 4 बजकर 35 मिनट के आसपास सफेद स्कॉर्पियो में अज्ञात बदमाशों ने राजद नेता सुनील राय का अपहरण कर लिया. स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने सुनील राय के ऑफिस के पास से उनका अपहरण किया है. इस वारदात की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली और जांच में जुट गई है.
सुनील राय के पिता रामविलास राय ने बताया कि आज सुबह किसी ने उनके बेटे को फोन करके बुलाया. जिसके बाद सुनील राय अपने घर के पास स्थित कार्यालय के पास पहुंचे. उसी समय सफेद स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने उन्हें जबरन खींचकर अपनी स्कॉर्पियो में बैठा लिया और फरार हो गए.
सुनील राय के पिता ने किसी भी पुराने विवाद की घटना से इनकार किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिसने भी फोन किया वह मेरे बेटे का जानने वाला था. तभी उनका बेटा उनलोगों से मिलने के लिए बाहर आया था.
वहीं, सारण जिला राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने भी घटना की जानकारी मिलने पर अपह्रत सुनील राय के घर जाकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने इस घटना को अनहोनी बताया.
इस घटना के बारे में जब मुफ्फसिल थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. अपहरण की पूरी वारदात उनके कार्यालय में लगे सीसीटीवी में दर्ज हो गई है.
RJD नेता के अपहरण पर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर बोले कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था खराब होगी तो सभी को खामियाजा भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से उम्मीद है वह हालात पर काबू करेंगे.