scorecardresearch
 

RJD नेता तेजस्वी यादव करने जा रहे हैं शादी, देखें सगाई के वेन्यू की तस्वीरें

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव की सगाई और शादी की खबरें इन दिनों जोर पर हैं. कहा जा रहा है कि वे आज दिल्ली के सैनिक फार्म में सगाई कर सकते हैं. हालांकि तेजस्वी की होने वाली पत्नी को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement
X
Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की सगाई आज
  • देखें तेजस्वी यादव के सगाई वेन्यू की तस्वीरें

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव की सगाई और शादी की खबरें इन दिनों जोर पर हैं. कहा जा रहा है कि वे आज दिल्ली के सैनिक फार्म में सगाई कर सकते हैं. हालांकि तेजस्वी की होने वाली पत्नी को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

सगाई वेन्यू के बाहर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता

आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल की टीम से खेल चुके तेजस्वी की सगाई में परिवार के केवल 50 रिश्तेदार शामिल होंगे. आयोजन के लिए पूरा परिवार इस समय दिल्ली में है. धीरे-धीरे अब इंगेजमेंट वेन्यू के बाहर की कुछ तस्वीरें सामने आने लगी हैं. वेन्यू के बाहर कड़ी सुरक्षा में सिक्योरिटी गार्ड और काले कपड़ों में खड़े बाउंसर्स दिखाई पड़ रहे हैं.

Tejashwi Yadav Engagement
Tejashwi Yadav Engagement

लालू के राजनीतिक वारिस तेजस्वी

गौरतलब है कि बिहार में विपक्ष के नेता और राघोपुर सीट से विधायक तेजस्वी साल 2015 से 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे हैं. लालू की गैरमौजूदगी में तेजस्वी ने ही पार्टी को संभाला. यही कारण है कि उन्हें लालू का राजनीतिक वारिस भी कहा जाता है. 

Tejashwi Yadav Engagement
Tejashwi Yadav Engagement

बता दें कि साल 2018 में तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप की शादी भी एक राजनीतिक परिवार में हुई थी लेकिन कुछ महीनों बाद ही उनका और उनकी पत्नी एश्वर्या राय का तलाक हो गया. एश्वर्या ने तेज प्रताप और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

Advertisement
Tejaswi Yadav Engagement
Tejaswi Yadav Engagement

तेजस्वी के लिए आए थे 44,000 शादी के रिश्ते

साल 2015 में जब तेजस्वी यादव प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने व्हाट्सऐप नंबर जारी किया था. उन्होंने कहा था कि लोग इस नंबर पर टूटी सड़कों लेकर शिकायत कर सकते हैं. तब इस नंबर पर कुल 47,000 मैसेज आए थे, जिसमें से 44,000 उनके लिए शादी के प्रस्ताव ही थे. तब तेजस्वी ने सभी रिश्तों को रिजेक्ट कर कहा था कि शादी तो करनी है लेकिन लड़की का चयन माता-पिता ही करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement