आरजेडी कोटे से बिहार सरकार में मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने सीबीआई को लेकर विवादित बयान दिया है. प्रो. चंद्रशेखर ने कहा है कि सीबीआई तोते की नहीं, बल्कि कुत्ते की तरह काम करती है.
नीतीश कुमार कैबिनेट के मंत्री ने कहा कि अगर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जेल भी चले जाते हैं तब भी 27 अगस्त को होने वाली 'बीजेपी भगाओ देश बचाओ' रैली होगी. उन्होंने कहा कि हम लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लगाकर रैली करेंगे.
बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री है और मधेपुरा से आरजेडी के विधायक प्रो. चंद्रशेखर पटना में आरजेडी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में कहा कि लालू प्रसाद यादव कोई नाइट वॉचमैन नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू जी देश के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं और उनका डर बीजेपी को परेशान कर रहा है. प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव इससे घबराने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी 27 अगस्त की रैली से डर रही है.
बता दें भ्रष्टाचार के अलग-अलग मामलों में लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई चल रही है. हाल ही में लालू और उनकी बेटी मीसा भारती समेत परिवार के दूसरे सदस्यों के ठिकानों पर सीबीआई और ईडी ने छापेमारी की थी. जिसके बाद लालू यादव ने आरोप लगाया था कि सीबीआई की छापेमारी बदले की भावना से की गई है.