scorecardresearch
 

बिहार: महागठबंधन में खटपट! अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे RJD विधायक, लगाए गंभीर आरोप

बिहार के महागठबंधन सरकार में ऐसा लग रहा है सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि आरजेडी विधायक ने अपनी ही सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं. महुआ से RJD विधायक मुकेश रौशन ने पुलिस महकमे में भ्रस्टाचार और शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वो धरने पर बैठ गए हैं.

Advertisement
X
RJD विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
RJD विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

बिहार के महागठबंधन सरकार में क्या सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है?  ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक विधायक ने ही नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement

सरकार चला रही तीन मुख्य पार्टियां JDU, RJD और कांग्रेस के बीच ऐसा लग रहा है सबकुछ सही नहीं चल रहा है. कांग्रेस नेता कन्हैया के कार्यक्रम से तेजस्वी की दूरी बनाने के बाद अब JDU-RJD के बीच रस्सा-कस्सी की खबरें सामने आ रही हैं. 

हाजीपुर में RJD विधायक मुकेश रौशन ने कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार को निशाने पर ले लिया. महुआ से RJD विधायक मुकेश रौशन ने पुलिस महकमे में भ्रस्टाचार और शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. वो लगातार सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ आरोप लगाते नजर आते हैं जबकि उनकी पार्टी आरजेडी राज्य की सत्ता में भागीदार है. 

हद तो तब हो जब विधायक मुकेश रौशन पुलिस महकमे में भ्रस्टाचार, शराब तस्करी और बालू के अवैध कारोबार को लेकर सड़क पर उतर गए और धरने पर बैठ गए. उन्होंने सीधे तौर पर इसके लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहरा दिया क्योंकि गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है.

Advertisement

धरने पर बैठे RJD विधायक मुकेश रौशन ने आरोप लगाया की पुलिस भ्रष्ट है और पुलिसवाले शराब का कारोबार चलाते हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर अपनी ही सरकार और पुलिस पर गंभीर लगाने के बाद विधायक रौशन विरोध-प्रदर्शन करते हुए DM कार्यालय पहुंच गए.  वो सरकार और पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए. 

उन्होंने SHO पर शराब बिकवाने और जमीन माफियाओं से सांठ-गांठ रखने का आरोप लगाया. विधायक द्वारा पुलिस पर आरोप लगाए जाने के बाद वैशाली के SP रवि रंजन ने आरोपों की जांच करने का आश्वासन दिया है. 


 

Advertisement
Advertisement