scorecardresearch
 

तेज प्रताप ने RJD विधायक की मौत के लिए नीतीश को ठहराया जिम्मेदार

तेजप्रताप ने बताया कि उनके पार्टी के एक और विधायक सुरेंद्र यादव भी डेंगू से ग्रसित हैं. तेज प्रताप ने कहा कि जब वह स्वास्थ्य मंत्री थे तब लगातार सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया करते थे और अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया करते थे.

Advertisement
X
डेंगू से पीड़ित थे विधायक मुद्रिका सिंह
डेंगू से पीड़ित थे विधायक मुद्रिका सिंह

Advertisement

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने राजद विधायक मुद्रिका सिंह यादव की मौत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है. मुद्रिका सिंह यादव पिछले कुछ समय से डेंगू से पीड़ित थे और पटना के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. डेंगू की वजह से आरजेडी विधायक की स्थिति काफी नाजुक हो गई थी और 2 दिन पहले ज़मीन पर गिरने की वजह से वह ब्रेन हेमरेज के शिकार हो गए थे.

मुद्रिका सिंह यादव की मृत्यु से एक तरफ जहां आरजेडी परिवार में शोक की लहर है वहीं दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव का कहना है कि आरजेडी विधायक की मौत डेंगू की वजह से हो गई जो बड़ी तेजी से बिहार में अपने पांव पसार रहा है. तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि डेंगू बीमारी का सामना करने के लिए सरकारी अस्पतालों में ना तो दवाइयां उपलब्ध हैं ना ही उपचार की सही व्यवस्था जिसकी वजह से 74 वर्षीय मुद्रिका सिंह यादव की मृत्यु हो गई.

Advertisement

तेजप्रताप ने बताया कि उनके पार्टी के एक और विधायक सुरेंद्र यादव भी डेंगू से ग्रसित हैं. तेज प्रताप ने कहा कि जब वह स्वास्थ्य मंत्री थे तब लगातार सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया करते थे और अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया करते थे.

तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि वर्तमान के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे राज्य में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर बिल्कुल भी सजग नहीं है बल्कि केवल पैसे कमाने पर ध्यान दे रहे हैं. तेजप्रताप ने कहा कि मंगल पांडे लगातार जिले के सिविल सर्जनों से पैसे वसूल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement