बिहार की राजनीति में बाहुबलियों का अपना दबदबा रहा है. ऐसा ही एक नाम है RJD विधायक रीतलाल यादव का जिन्होंने अपराध की दुनिया से राजनीति का सफर तय किया है. हाल में किसानों के मुद्दे पर एक सभा के दौरान अपनी दबंग छवि दिखाने के लिए उन्होंने अपने बाहुबली होने के इतिहास को बड़े गर्व से बताया.
किसान आंदोलन पर सरकार के रुख से नाराज
बिहार विधानसभा की दानापुर सीट से RJD विधायक रीतलाल यादव किसान आंदोलन पर सरकार के रुख से नाराज हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस मामले में सरकार के खिलाफ किसी हद तक जाने का दावा किया.
देखें आजतक Live TV
लाठी उठाने को भी तैयार
रीतलाल यादव सोनपुर के एक मंदिर में किसी निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहां अपने समर्थकों के सामने एक सभा में रीतलाल यादव पुराने अंदाज में दिखे. उन्होंने कहा कि किसानों के हक के लिए वह सरकार से लड़ेंगे, वह ‘कपडे़ भी धोएंगे, कुदाल भी उठाएंगे और जरूरत पड़ी तो लाठी भी उठाएंगे, जिस रूप में लोग उन्हें देखना चाहेंगे लोगों को उसी रूप में दिखेगा रीतलाल यादव.’
रखे देश-दुनिया के आंकड़े
सभा के संबोधन के दौरान रीतलाल ने किसानों के मुद्दे पर सवाल करते हुए देश-विदेश के आंकड़ें रखे. उन्होंने एक सुलझे नेता की तरह किसानों के एक-एक मुद्दे को लोगों के सामने रखा तो लोग उनके तर्कों से हतप्रभ दिखे. इसी दौरान उन्होंने लाठी से लड़ाई बात कही. तभी उन्होंने अपनी दबंग छवि दिखाने के लिए बोला कि ‘मैं कल भी बाहुबली था, आज भी बाहुबली हूं और कल भी बाहुबली रहूंगा.’’
अब रीतलाल यादव बेशक विधानसभा पहुंच गए हैं, लेकिन शायद बाहुबली वाली अपनी पुरानी छवि से खुद को अलग नहीं कर पा रहे हैं.