पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे आरजेडी विधायक दिनेश कुमार सिंह ने धमकी दी कि अगर बिहार सरकार बारिश की कमी के कारण परेशानियों से जूझ रहे किसानों की सहायता के लिए राज्य को सूखा प्रभावित नहीं घोषित करती है तो वह स्वतंत्रता दिवस के दिन आत्मदाह कर लेंगे.
सिंह ने कहा, ‘अगर कल तक राज्य में सूखा नहीं घोषित किया गया तो मैं 15 अगस्त को आत्मदाह कर लूंगा. कम बारिश की वजह से बर्बाद हुए किसानों के लिए मैं लड़ रहा हूं. वे इस बार धान की बुआई नहीं कर पा रहे लेकिन राज्य सरकार को उनकी कोई चिंता ही नहीं है.’
बिहार के भोजपुर जिले में जगदीशपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सिंह अपनी मांग पर सोमवार से भूख हड़ताल कर रहे हैं.
राज्य की राजधानी में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के बाहर जिस दिन उन्होंने अपनी भूख हड़ताल शुरू की, पुलिस ने उन्हें जबरन पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया. सिंह ने अपना उपवास तोड़ने से मना कर दिया है.