scorecardresearch
 

14 घंटे तक रेड, 2.48 लाख बरामद.. RJD एमएलसी सुनील सिंह के घर पर CBI को क्या-क्या मिला?

सीबीआई ने बुधवार को बिहार में पटना, कटियार और मधुबनी में भी कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के घर से सीबीआई की टीम ने करीब 14 घंटे तक लगातार छापामारी की. इस छापेमारी पर आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने बताया कि मेरे घर से करीब 2 लाख 48 हजार के कैश बरामद हुआ है.

Advertisement
X
RJD एमएलसी सुनील सिंह के घर और दफ्तर पर चली छापेमारी
RJD एमएलसी सुनील सिंह के घर और दफ्तर पर चली छापेमारी

बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) एमएलसी सुनील सिंह के घर से सीबीआई की टीम ने करीब 14 घंटे तक लगातार छापामारी की. इस दौरान अफवाह भी उड़ी की सुनील सिंह के घर में इतना रुपया मिला है कि नोट गिनने वाली मशीन बैंक से मंगाई जा रही है, लेकिन देर रात तक सच्चाई सामने आ गई.

Advertisement

सीबीआई खाली हाथ ही आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के घर से निकली. इस छापेमारी पर आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने बताया कि मेरे घर से करीब 2 लाख 48 हजार के कैश बरामद हुआ है. सुनील सिंह खुद मीडिया से बात करने के लिए घर निकले और कहा कि 14 घंटे मेरे वहां सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला.

आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि सीबीआई की टीम ने सीलिंग को भी तोड़ डाला, उसके बाद मेरे बेटा जो एमबीए की पढाई कर रहा है, उसका लैपटॉप लिया है और कुछ सीडी ले गए, पत्नी के नाम के कुछ फिक्स डिपॉजिट और कागजात लेकर गई है. उन्होंने आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि किसी तरह बिहार में महागठबंधन टूटे.

Advertisement

आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह का आरोप है कि महागठबंधन तोड़ने के लिए सीबीआई द्वारा छापेमारी कराई जा रही है, मेरे यहां से इसकी शुरुआत हुई है, लगता है कि आरजेडी के कई और नेता के घर पर भी छापामारी हो सकती है. उनके साथ सीबीआई के अधिकारी ने क्या-क्या कहा? वह पूरी बात उन्होंने पत्रकारों को बताई.
 
गौरतलब है कि बुधवार को सीबीआई ने बिहार में पटना, कटियार और मधुबनी में भी कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. सीबीआई ने जिन जगहों पर छापेमारी की है, उनमें आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व आरजेडी एमएलसी सुबोध रॉय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद के ठिकाने भी शामिल हैं.

बिहार में RJD नेता यहां सीबीआई की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना था. ऐसे में आरजेडी ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है. बिहार के अलावा गुरुग्राम में भी कई ठिकानों पर छापेमारी हुई है. 

सीबीआई की टीमों ने व्‍हाइट लैंड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के सेक्टर 71 के अंडर कंस्ट्रक्शन अर्बन क्यूब्स मॉल, उसके कॉरपरेट ऑफिस सेक्टर 65 के वर्ल्ड मार्ट की 10वीं मंजिल और सेक्टर 42 के लैंड बेस प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस में छापेमारी की. 

Advertisement

करीब 6 घंटे चली रेड के बाद सीबीआई ने कई अहम दस्तावेजों के अलावा लैपटॉप, प्रिंटर्स और अन्य संदिग्ध चीजों को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. ऐसा दावा है कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की व्हाइट लैंड कॉरपोरेशन कंपनी में हिस्सेदारी है.

 

Advertisement
Advertisement