scorecardresearch
 

बिहारः आरजेडी में बवाल बढ़ा, जगदानंद की नाराजगी से टूट गया पार्टी का ये प्रोटोकॉल

तेज प्रताप के निशाना साधने के बाद नाराज चल रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी के कारण आरजेडी की एक परंपरा टूट गई, पार्टी का प्रोटोकॉल टूट गया.

Advertisement
X
आरजेडी बिहार के अध्यक्ष जगदानंद सिंह (फाइल फोटोः आजतक)
आरजेडी बिहार के अध्यक्ष जगदानंद सिंह (फाइल फोटोः आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झंडा फहराने पार्टी दफ्तर नहीं पहुंचे जगदानंद सिंह
  • आनन-फानन में पहुंचे तेजस्वी ने फहराया तिरंगा

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में तेज प्रताप यादव के बयान से शुरू हुआ सियासी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा. तेज प्रताप के निशाना साधने के बाद नाराज चल रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी के कारण आरजेडी की एक परंपरा टूट गई, पार्टी का प्रोटोकॉल टूट गया. जगदानंद सिंह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी आरजेडी दफ्तर नहीं पहुंचे.

Advertisement

जगदानंद के पार्टी दफ्तर न पहुंचने पर आनन-फानन में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कार्यालय जाकर झंडा फहराया. प्रोटोकॉल के मुताबिक हर साल पार्टी कार्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष झंडा फहराते रहे हैं. हर साल जहां जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय में झंडा फहराने के लिए पहुंचे थे वहीं इस साल वे नहीं पहुंचे. आनन-फानन में इस पूरे बवाल को शांत करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पार्टी कार्यालय पहुंचना पड़ा जहां पर उन्होंने तिरंगा फहराया.

आनन-फानन में पहुंचे तेजस्वी यादव ने फहराया तिरंगा
आनन-फानन में पहुंचे तेजस्वी यादव ने फहराया तिरंगा

गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना के मसले पर पार्टी दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. जगदानंद सिंह, तेजस्वी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नहीं पहुंचे थे. पिछले दिनों पार्टी दफ्तर में आयोजित एक कार्यक्रम में तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें हिटलर तक कह दिया था. तेज प्रताप ने ये भी कहा था कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं होती.

Advertisement

इस घटना से जगदानंद सिंह काफी आहत बताए जाते हैं. जगदानंद ने तभी से आरजेडी कार्यालय आना बंद कर दिया है. पिछले कुछ महीनों से तेज प्रताप यादव लगातार जगदानंद सिंह पर बयानों के तीर चला निशाना साध रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement