scorecardresearch
 

नीतीश की ये आखिरी पलटी, लालू ने ऐसे ही रैली में किए 10 वार

भाषण की शुरुआत में ही लालू ने नीतीश पर वार करते हुए कहा कि वे जानते थे नीतीश सही आदमी नहीं हैं. पढ़िए नीतीश के बारे में लालू के मन की 10 बातें.

Advertisement
X
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

Advertisement

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की 'देश बचाओ, बीजेपी भगाओ' रैली में उनके परिवार के अलावा शरद यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, गुलाम नबी आजाद, सीपीआई नेता डी राजा, कांग्रेस के हनुमंत राव, डीएमके के एलांगोवन, एनसीपी के तारिक अनवर शामिल हुए. इस मौके पर भाषण की शुरुआत में ही लालू ने नीतीश पर वार करते हुए कहा कि वे जानते थे नीतीश सही आदमी नहीं हैं. पढ़िए नीतीश के बारे में लालू के मन की 10 बातें.

1. एनडीए में जो भी बिहार से बड़े नेता हैं, वो सभी हमारे प्रोडक्ट्स हैं.

2. नीतीश कुमार पर कभी भरोसा नहीं था, लेकिन सांप्रादायिक ताकतों को रोकने के लिए भारी मन से उनके साथ गए थे. जनता भी जानती है कि ये आदमी विश्वास के लायक नहीं है.

Advertisement

3. सृजन घोटाले के सभी कागज मेरे पास हैं. इस मामले की जांच CBI करे और वो भी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो. सुशील मोदी को इस घोटाले के बारे में पूरी जानकारी थी.

4. नीतीश जैसा दल-बदलू आज तक हमने नहीं देखा. नीतीश कुमार ने ये आखिरी पलटी मारी है, अब उनके सामने कोई रास्ता नहीं है.

5. नीतीश कुमार के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज है. ये पूरा बिहार जानता है.

6. शराबबंदी के बावजूद आज बिहार में शराब घर-घर में मिल रही है.

7. शरद यादव ने नीतीश कुमार को अंगुली पकड़ कर राजनीति सिखाई थी. आज वो शरद को धमकी दे रहे हैं. नीतीश पहले संघ मुक्त का नारा देते थे. अब संघ की गोद में जाकर बैठ गए.

8. बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव के बढ़ते कद से नीतीश कुमार परेशान हो रहे थे. वो अंदर-ही-अंदर जल रहे थे. उनसे देखा नहीं जा रहा था कि उनके आगे का लड़का जनता में लोकप्रिय हो रहा है.

9. नीतीश कुमार ने तेजस्वी को कलंकित करने साजिश रची और फिर बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गए. नीतीश को छापे की जानकारी पहले से थी.   

10. जब नीतीश बीमार पड़े, तो समझ लेना कि कोई गड़बड़ है. तीन बार कॉल किए, लेकिन फोन पर बात नहीं किया. हम समझ गए कि कुछ गड़बड़ है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement