scorecardresearch
 

बिहार: जातिगत जनगणना की मांग को लेकर RJD का प्रदर्शन, पुलिस ने रोका तो नेता बैठे धरने पर

जातीय जनगणना और मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू कराने की मांग लेकर आज RJD ने राज्यव्यापी प्रदर्शन किया. सभी जिला मुख्यालयों पर RJD ने धरना प्रदर्शन किया. पटना में तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में सड़क पर उतरे RJD नेताओं को पुलिस ने रोका तो वो सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.

Advertisement
X
प्रदर्शन के दौरान आरजेडी कार्यकर्ता.
प्रदर्शन के दौरान आरजेडी कार्यकर्ता.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीपी मंडल के पोते निखिल मंडल ने बीजेपी से पूछे सवाल
  • प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
  • आरक्षित कैटेगरी की रिक्तियों को भी भरने की मांग

जातीय जनगणना और मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू कराने की मांग को लेकर आज RJD ने राज्यव्यापी प्रदर्शन किया. सभी जिला मुख्यालयों पर RJD ने धरना प्रदर्शन किया. पटना में तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में सड़क पर उतरे RJD नेताओं को पुलिस ने रोका तो वो सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता सड़क पर बैठकर युवा कार्यकर्ताओं को जातीय जनगणना और मंडल कमीशन की सिफारिशों की जरूरत समझाते दिखे.

अब्दुल बारी सिद्दीकी, वृषण पटेल और उदय नारायण चौधरी जैसे नेता सड़क पर बैठकर युवा कार्यकर्ताओं को राजनीति के गुर सिखाते दिखे. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ऐसे खड़े होकर प्रदर्शन नहीं होता, नेता बनने के लिए तपती जमीन पर भी बैठना पड़ता है.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ RJD नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि ये सरकार जनविरोधी और लोकतंत्र विरोधी है. प्रधानमंत्री से पूछा जाना चाहिए कि मंत्री बनाने के बाद संसद में उनका परिचय जाति बताकर क्यों किया जाता है. जिनकी जितनी भागीदारी, उतनी उनकी हिस्सेदारी होनी चाहिए, लोगों को उनका हक मिलना चाहिए.

जातीय जनगणना के मुद्दे पर RJD कार्यकर्ता DM ऑफिस जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आयकर गोलंबर पर ही रोक दिया. एक प्रतिनिधि मंडल को DM के यहां जाकर ज्ञापन सौंपने की इजाजत मिली. RJD जिलाध्यक्ष देवमुनि ने कहा कि उनकी मांग है कि जातीय जनगणना कराई जाए. युवा RJD के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब ने कहा कि सरकार को जातीय जनगणना की मांग माननी पड़ेगी वरना हम दिल्ली तक जाकर संसद का घेराव करेंगे.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- क्या बिहार में OBC आरक्षण के दांव को चलने की बड़ी कोशिश शुरू हो गई?

उधर, मंडल दिवस पर प्रदर्शन कर रही RJD को JDU का भी साथ मिला. JDU नेता और बीपी मंडल के पोते निखिल मंडल ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर सवाल पूछा कि जो BJP 2019 और 2020 में साथ थी, आज उनका स्टैंड अलग क्यों है, उन्हें खुलकर एक्सप्लेन करना चाहिए.

JDU नेता ने कहा कि हमारे नेताओं ने अमित शाह से मुलाकात की है, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर समय भी मांगा है, इस मुद्दे पर सबको साथ आना चाहिए. हमारी मांग साफ है, लेकिन अब ये केंद्र को देखना है कि करना है या नहीं.

निखिल मंडल ने कहा कि मंडल कमीशन की कई सिफारिशें अभी लागू नहीं हुई हैं जिसकी वजह से बहुत से लोग अभी मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाए हैं. मंडल कमीशन की बची हुई सिफारिशों को 100 फीसदी लागू करना चाहिए. निखिल मंडल ने कहा कि आरक्षित कैटेगरी की रिक्तियों को भी भरना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement