scorecardresearch
 

नीतीश गए जापान, RJD ने पूछा- जनता को बताएं यात्रा के बारे में

आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री आज से जापान यात्रा गए, लेकिन बिहार के लोगों को यह नहीं बताये की सरकारी खर्च पर किस बात के लिए जा रहे हैं. जब भी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री देश से बाहर यात्रा करते हैं तो नागरिकों को बताया जाता है कि देश या राज्य की विकास संबंधी यात्रा है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (जापान दौरे पर रवाना होते समय)
नीतीश कुमार (जापान दौरे पर रवाना होते समय)

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जापान यात्रा को लेकर विरोधी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सवाल उठाए हैं. आरजेडी ने पूछा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जापान के दौरे पर क्या करने गए हैं.

आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री आज से जापान यात्रा गए, लेकिन बिहार के लोगों को यह नहीं बताये की सरकारी खर्च पर किस बात के लिए जा रहे हैं. जब भी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री देश से बाहर यात्रा करते हैं तो नागरिकों को बताया जाता है कि देश या राज्य की विकास संबंधी यात्रा है.

यही नहीं, साथ में जाने वाले लोगों का खाका भी पूरे तौर पर स्पष्ट होता है. लेकिन यहां सब शांत है, राज्य की जनता तथा विपक्ष को यह जानने का अधिकार है. हमे लगता है कि सब कुछ गोल माल है. मुख्य सचिव को बिहार की जनता को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सब कुछ स्पष्ट करना चाहिए.

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को चार दिनों की जापान यात्रा पर पटना से निकले. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास से लेकर एयरपोर्ट तक उन्हें विदाई देने वालों का तांता लगा रहा. सब ने उन्हें यात्रा की शुभकामनाएं दीं, लेकिन किसी ने ये नहीं पूछा कि वो जापान क्यों जा रहें है और ना ही मुख्यमंत्री ने इस बारे में सार्वजनिक तौर पर कभी बताया.

मुख्यमंत्री के जपान की यात्रा की चर्चा पिछले कुछ महीने से चल रही थी लेकिन वो सारी खबरे सूत्रों पर आधारित थी. बिहार सरकार के किसी अधिकारी ने इस बारे में कुछ भी बात करने की कोई जहमत नहीं उठाई. ना ही सूचना विभाग ने इस बारे में कोई विज्ञाप्ति जारी किया है.

जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार के साथ गए डेलिगेशन में पथ एवं निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव समेत 20 लोग शामिल हैं. इसमें मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिवों सहित उद्योग विभाग के प्रधान सचिव भी शामिल हैं. इस यात्रा के बारे में अधिकारिक जानकारी मीडिया में नहीं आई. ऐसे में इस बात का पता लगाना मुश्किल है कि नीतीश कुमार के साथ गया डेलीगेशन किन-किन मुद्दों पर बात करेगा. किस क्षेत्र के निवेश पर ज्यादा जोर होगा.

इससे पहले नीतीश कुमार जब भी विदेश यात्रा पर गए, उन्होंने बताया कि वो किन क्षेत्रों पर बात करने जा रहे हैं. चाहे वो माॉरिशस की यात्रा हो, भूटान की हो या फिर चीन की. जानकारी के मुताबिक, इस बार की जापान यात्रा भी निवेश के लिए ही है. ये भी कहा जा रहा है कि पटना से बोधगया के बीच बुलेट ट्रेन की बात भी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement