राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सीनियर नेता शिवानंद तिवारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए बड़ी बात कह दी है. शनिवार को बीजेपी की ओर से कुंवर सिंह की संघर्ष भूमि जगदीशपुर में एक साथ 75 हजार तिरंगा लहराने का कृतिमान बनाया गया. वहीं दूसरी ओर शिवानंद तिवारी ने तंज वाले अंदाज में ऐसी सियासी बात कह दी, जिसके बाद सियासी संग्राम होना तय माना जा रहा है.
शिवानंद तिवारी ने अमित शाह के भोजपुर आगमन पर कहा कि अमित शाह की रैली बहुत महंगी थी. संभवतः बिहार की अब तक की सबसे महंगी रैली थी. जिन लोगों ने आज़ादी की लड़ाई में कभी तिरंगा नहीं पकड़ा, आज उनको हाथ में तिरंगा लेकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते देखकर अच्छा लगा.
शिवानंद तिवारी ने बोचहां उपचुनाव को लेकर भी तंज कसा
शिवानंद तिवारी ने तंज वाले अंदाज में लगे हाथों राजद की बोचहां उपचुनाव में हुई जीत की भी चर्चा कर दी. उन्होंने कहा कि 16-17 वर्षों से बिहार के शासन का बागडोर भाजपा के हाथ में है. इसके बावजूद अमित शाह राजद सुप्रीमो लालू यादव का नाम लेकर लोगों को डरा रहे हैं जिसे सुनकर हंसी आई. तिवारी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में राजद गठबंधन की सरकार बनते-बनते रह गई थी. अभी विधान परिषद के चुनाव में हमारी कामयाबी और उसके बाद बोचहां की हमारी भारी जीत से अमित शाह सशंकित हो गए हैं.
शाह ने लालू का नाम लेकर हमारी ताकत को कबूल किया है: तिवारी
उन्होंने अमित शाह के संबोधन का हवाला देते हुए कहा कि अमित शाह के द्वारा लालू का नाम लेने से ही स्पष्ट हो गया है कि उन्हें राजद से अब बिहार में सियासी डर लगने लगा है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि अमित शाह ने बहुत चतुराई दिखाई और तेजस्वी का नाम नहीं लिया, जबकि राजद का बागडोर तो लालू ने तेजस्वी के हाथों में ही सौंप दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव सहित अब तक सभी चुनाव राजद ने तेजस्वी के ही नेतृत्व में लड़ा है. उन्होंने कहा कि राजद को संतोष है कि अमित शाह ने लालू का नाम लेकर बिहार में हमारी ताकत और चुनौती को कबूल किया है.
ये भी पढ़ें