scorecardresearch
 

RJD नेता बोले- तेजस्वी को अभी मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाना ठीक नहीं

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का नाम तय कर देने से सारे लोग उसी पर लग गए हैं. सभी विपक्ष बीजेपी और जेडीयू को दूसरा कोई काम नहीं बचा है.

Advertisement
X
रघुवंश प्रसाद
रघुवंश प्रसाद

Advertisement

आरजेडी में भले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की कोशिश शरू हो गई है लेकिन पार्टी का एक धड़ा ये नहीं चाहता कि तेजस्वी यादव को अभी से नेता बना दिया जाये.

21 नवंबर को पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक है, हो सकता है कि इस बैठक में तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला भले ही न हो लेकिन उस पर चर्चा तो जरूर होगी. लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद इससे सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि नाम पहले तय करने से कोई फायदा नहीं होता.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का नाम तय कर देने से सारे लोग उसी पर लग गए हैं. सभी विपक्ष बीजेपी और जेडीयू को दूसरा कोई काम नहीं बचा है. उन लोगों का विषय ही वह हो गया इसलिए नाम पहले कर देने से कोई फायदा नहीं होता. अब सारे लोग उन पर भिड़ गए हैं यह गलत है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग उन्हें नेता मानते हैं तो मानते हैं लेकिन ऐसा करने से नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी अभी नौजवान हैं अभी से नेता बनाने पर उसी में उलझे रह जाएंगे.

राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य तौर पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की 10वीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी होगी. साथ ही संगठन को मजबूत करते हुए आगे आने वाली चुनौतियों पर विचार विमर्श किया जाएगा. पार्टी देश की बिगड़ती आर्थिक व्यवस्था और विदेश नीति पर प्रस्ताव पास कर केंद्र की सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. साथ लालू यादव के परिवार को फंसने पर भी केंद्र सरकार की आलोचना की जाएगी.

Advertisement
Advertisement