scorecardresearch
 

'बाबा बागेश्वर जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए', बिहार RJD चीफ जगदानंद सिंह बोले

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर विवादित बयान दिया है. बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध करने की बात कह चुके हैं. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पांच दिन की कथा के लिए पटना आ रहे हैं.

Advertisement
X
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह. (File Photo).
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह. (File Photo).

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बिहार में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. तेज प्रताप यादव के बयान पर बीजेपी विधायक ने तंज किया था. अब आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बाबा बागेश्वर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. 

Advertisement

जगदानंद सिंह ने कहा, ''बागेश्वर बाबा जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए. अफसोस की बात है वह बाहर हैं. जिसको मन करता है वही बाबा बन जाता है. बीजेपी ने उन्माद को बढ़ाया है. संत परंपरा को खराब किया जा रहा है. धार्मिक उन्मादियों की एक जमात खड़ी की जा रही है.''

ऐसे लोग हवा में उड़ जाएंगे: नीरज बबलू

वहीं, तेज प्रताप यादव के बागेश्वर बाबा के विरोध करने वाले बयान पर बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने तंज कसते हुए कहा है कि ''तेज प्रताप धार्मिक आदमी हैं, समय समय पर वह कभी भोलेनाथ बन जाते हैं तो कभी राधे-कृष्ण मंदिर पहुंचकर राधे-राधे करते हैं, मुझे नहीं लगता है कि उनको इस तरह का बयान देना चाहिए. जब धीरेंद्र शास्त्री पटना आएंगे तो लाखों लोग बिना बुलाए वहां (कथा में) पहुंचेंगे और जो रोकने की बात वो (तेज प्रताप) कर रहे हैं तो ऐसे लोग हवा में उड़ जाएंगे.''

Advertisement

तेज प्रताप यादव ने विरोध की कही है बात

तेज प्रताप ने कहा था है कि बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं इनका विरोध करूंगा, मैं उनका एयरपोर्ट पर घेराब करूंगा. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई, अगर, भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है.

13 मई से 17 मई तक होनी है कथा

बता दें कि, बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना में 13 से 17 मई तक कथा होनी जा रही है. पांच दिन तक यह कार्यक्रम रहेगा. कहा जा रहा है कि उनकी कथा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ सकती है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. चाहे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाला बयान हो गया फिर साईं बाबा पर गीदड़ वाला बयान.

 

Advertisement
Advertisement