scorecardresearch
 

RJD प्रदेश अध्यक्ष के बेटे सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा, शराबबंदी को बताया मानसिक दिवालियापन

बिहार के सारण में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई. इसी बीच सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर शराबबंदी को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा किसी भी खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ पर प्रतिबंध लगाना मानसिक दिवालियापन है. आप इस तरह से प्रतिबंध नहीं लगा सकते. 

Advertisement
X
RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह नीतीश पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह नीतीश पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

बिहार में RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह समेत 2 विधायकों ने शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला है. आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने शराबबंदी को फेल बताते हुए कहा कि किसी भी खाद्य या या पेय पदार्थ पर प्रतिबंध लगाना मानसिक दिवालियापन है. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतिबंध नहीं लगाए जा सकते हैं. 

Advertisement

सुधाकर सिंह का शराबबंदी के खिलाफ ये बयान ऐसे वक्त पर आया, जब बीजेपी सारण में जहरीली शराब से कथित तौर पर 19 लोगों की मौत के मामले में नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है. सुधाकर सिंह ने कहा कि शराब बंदी को लेकर उनकी सोच स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि किसी भी खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ पर प्रतिबंध लगाना मानसिक दिवालियापन है. आप इस तरह से प्रतिबंध नहीं लगा सकते. 

शराबबंदी फेल है- सुधाकर सिंह और रामानुज प्रसाद

सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल है. इस पर चिंता करने की जरूरत है. हमे इसको सख्ती से लागू करना चाहिए. इतना ही नहीं राजद के एक और विधायक ने भी शराबबंदी को फेल बताया. सोनपुर से राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल हो रही है. बार बार जहरीली शराब से मौत हो रही हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की जरूरत है. इसमें बड़े बड़े माफियाओं पर अंकुश लगाने की जरूरत है. 

Advertisement

जेल भेजना गलत- सुधाकर सिंह

आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि जागरूकता और परामर्श के माध्यम से आपको लोगों को यह समझाना चाहिए कि शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. सुधाकर सिंह ने कहा कि यह क्रिमिनल एक्ट का नहीं बल्कि सिविल एक्ट का हिस्सा है. यहां कई चीजें हैं, जो गलत हैं लेकिन इसके लिए किसी को जेल भेजना उचित नहीं है. 

पहले भी आमने सामने आ चुके हैं नीतीश और सुधाकर सिंह

नीतीश कुमार ने इस साल बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. आरजेडी कोटे से सुधाकर सिंह मंत्री बने थे. लेकिन एक जनसभा में सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह कहकर फजीहत करवाई कि वे चोरों के सरदार हैं. नीतीश कुमार को सुधाकर सिंह का यह बयान इतना नागवार गुजरा था कि उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक में सुधाकर सिंह को टोका और ऐसे बयान नहीं देने की हिदायत दी. इस पर सुधाकर सिंह उखड़ गए और उन्होंने नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा भिजवा देने की बात कह डाली. इसके बाद सुधाकर सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. 

सारण में जहरीली शराब से 19 की मौत

बिहार के सारण में इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों के अनुसार, मौत शराब पीने से हुई. हालांकि, इस मुद्दे पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. बताया जा रहा है कि अभी कई लोग अस्पताल में भी भर्ती हैं. पुलिस के तमाम आला अधिकारी इलाके में पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. 
 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement