छपरा में 13 साल की नाबालिक छात्रा के साथ 18 लोगों के द्वारा 7 महीने तक सामूहिक बलात्कार की घटना पर अब सरकार और विपक्ष में बयानबाजी तेज हो गई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों और बलात्कारियों की बहार है.
छपरा की घटना पर शनिवार को ट्वीट करते हुए तेजप्रताप ने नीतीश पर तंज कसा और कहा कि उनके द्वारा भाड़े पर रखे गए लोग (जदयू प्रवक्ता) यह कहते नहीं थकते थे कि बिहार में सुशासन की सरकार है मगर दरअसल, प्रदेश में अपराधियों और बलात्कारियों की बहार है.
कहते नहीं थकते भाडे़ पर रखे लोग कि बिहार में सुशासन की सरकार है, लेकिन यहाँ अपराधियों और बलात्कारीयों का बहार है।
बिहार - सारण में 9वीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप, प्रतिदिन ऐसे मामला सामने आ रहा है पर बेशर्म हुकुमत है की बस सत्ता से मतलब है नारी सुरक्षा की चिंता रती भर भी नहीं..
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 7, 2018Advertisement
नीतीश कुमार पर तंज करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में हुकूमत बेशर्म हो चुकी है, जिसे केवल सत्ता से मतलब है और नारी सुरक्षा कि उन्हें रत्ती भर भी फिक्र नहीं है.
तेजप्रताप के हमले का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने उनसे सवाल पूछा कि जब उनके पार्टी के विधायक राजबल्लभ यादव ने एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया और उस मामले में जेल गए तब भी आरजेडी ने उन्हें पार्टी से बाहर क्यों नहीं निकाला ?
सरकार का बचाव करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि छपरा की घटना समाज में बढ़ती मानसिक विकृति का सबसे विभत्स चेहरा उजागर करती है और इस पर राजनीति कतई नहीं होनी चाहिए. मोदी ने कहा कि प्रशासन ने इस पूरे घटना पर कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर दिया है.