scorecardresearch
 

बिहारः तेजस्वी यादव ने कश्मीर में मारे गए बिहार वासियों के लिए नीतीश सरकार को ठहराया जिम्मेदार

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कश्मीर में मारे गए बिहारियों के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी एवं एक-एक करोड़ रुपये देने की मांग की है.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कश्मीर में बिहार वासियों की मौत पर बोले तेजस्वी यादव
  • कहा- इन सब के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार
  • पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ रु की मदद देने की मांग

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में रविवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए बिहार के दो मजदूरों के मुद्दे को लेकर आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा है.

Advertisement

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरियों पर हुए आतंकवादी हमले में अब तक चार बिहार वासियों की जो हत्या हुई है उसके लिए नीतीश कुमार और उनकी सरकार जिम्मेदार है.

तेजस्वी ने बिहार सरकार से मांग की कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू और कश्मीर में हुए विभिन्न आतंकवादी हमलों में जो चार बिहार निवासी मारे गए हैं, उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए.

तेजस्वी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार के 16 साल के शासनकाल के दौरान बिहार में रोजगार सृजन हुआ होता तो हर साल लाखों की संख्या में बिहार के लोग दूसरे राज्यों में काम की तलाश में नहीं जाते. उन्होंने कहा. 'नीतीश सरकार की नाकामी के कारण ये सभी लोग आतंकवाद की भेंट चढ़े. पिछले 16 वर्षों में बिहार से पलायन हो रहा है. लोग रोजी-रोटी के चक्कर में दूसरे प्रदेश जा रहे हैं. सरकार को पलायन नहीं रोक पाने के लिए माफी मांगनी चाहिए.'

Advertisement

नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी तो जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इस फैसले का समर्थन किया था. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि इस बात की संभावना है कि नीतीश कुमार ने जम्मू और कश्मीर को लेकर जो दावे किए थे, उनके प्रभाव में आकर ही बिहार के मजदूर जम्मू और कश्मीर में रोजगार तलाशने गए हों.

गौरतलब है, रविवार को अनंतनाग में हुई आतंकवादी घटना में राजा ऋषि देव और योगेंद्र ऋषि देव नाम के दो बिहार के युवकों की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले शनिवार को श्रीनगर में ही आतंकवादियों ने बांका के रहने वाले अरविंद कुमार की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. कुछ दिन पहले श्रीनगर में ही भागलपुर के रहने वाले वीरेंद्र पासवान की भी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement
Advertisement