राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद के लिए गुरुवार का दिन बहुत खराब रहा. एक
तरफ जहां समाजवादी पार्टी ने बिहार में जनता परिवार से अलग होकर अकेले
चुनाव लड़ने
का ऐलान कर दिया तो दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुनाथ झा ने लालू की पार्टी को अलविदा कह दिया.
आरजेडी के लिए बड़ा झटका
73 वर्षीय झा यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे थे और बिहार में उनकी गिनती आरजेडी के सबसे कद्दावर नेताओं में से होती थी. ब्राह्मणों के बीच वो आरजेडी का सबसे
बड़ा चेहरा थे.
बेटा भी था टिकट का दावेदार
इस विधानसभा चुनाव में रघुनाथ झा के बेटे अजीत कुमार झा को बिहार की शिवहर विधानसभा सीट से आरजेडी का टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा था. लेकिन पिता के पार्टी छोड़ने से अजीत कुमार झा को भी अब टिकट नहीं मिल पाएगा. दो दिन पहले मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने जेडीयू छोड़ने का ऐलान किया था.