राष्ट्रीय जनता दल बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रथ का मुकाबला टमटम से करेगा. जिस तरह अमित शाह एंड कंपनी रथ के जरिए चुनाव प्रचार करेगी, ठीक उसी तरह आरजेडी 1000 टमटमों के साथ 160 परिवर्तन रथों का मुकाबला करेगी.
लालू प्रसाद ने कहा, 'लाउडस्पीकर से लैस कम बजट के टमटम गरीबों के लिए पार्टी का संदेश लेकर बिहार के अंदरुनी इलाकों में जाएंगे और बीजेपी को बेनकाब करेंगे.'
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने तुरहा जाति के सदस्यों की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, अमित शाह बिहार में ढोंग कर रहे हैं. उन्हें 2002 में गुजरात में किए पापों को धोना चाहिए .' लालू प्रसाद ने बीजेपी के 160 हाईटेक रथों के लिए धन के स्रोत पर सवाल उठाया, जिन्हें शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दूत बताया है.
गौरतलब है कि गुरुवार के कार्यक्रम में शाह और एनडीए के नेताओं के मुख्य निशाने पर लालू प्रसाद थे. प्रसाद ने एक बार फिर सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना जारी करने की जोरदार मांग की. उन्होंने कहा कि अगर जाति रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाती है तो वह 26 जुलाई को एक दिन का अनशन करेंगे और उसके अगले दिन आरजेडी बिहार बंद करेगा.
लालू प्रसाद ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'जब गरीब रोटी मांगते हैं, तब सरकार उनसे योग करने को कहती है.'
भाषा से इनपुट